Swati Maliwal Viral Video: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो लोगों के बीच तीखी नोक झोंक होती हुई सुनाई दे रही है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सीएम केजरीवाल के आवास का वीडियो है। इसमें केजरीवाल के निजी सचिव बिभव और स्वाति मालीवाल के बीच बहस हो रही है। बता दें कि दो दिन पहले स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर मार पीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद कल इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई।
वायरल वीडियो में गाली देती दिखी स्वाति
वायरल हुए वीडियो में एक महिला जोर जोर से चिल्लाते हुए पुलिस बुलाने की बात कह रही है। वहीं सामने वाले शख्स की नौकरी खाने की भी बात कह रही है। वहीं उस शख्स को गंजे के साथ गली भी दे रही है। वहीं पुलिस बुलाने की बात पर सामने खड़ा शख्स कहता है कि यहां पुलिस नहीं आ सकती। पुलिस बाहर ही रहेगी। वहीं वीडियो में दो सिक्योरिटी गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गाली देने और पुलिस बुलाने की बात कहने वाली स्वाति मालीवाल है वहीं जिसे गाली दिया जा रहा है वो सीएम अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार है। वहीं वहां पर खड़ा सिक्योरिटी सीएम सिक्योरिटी है।
वायरल वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने दिया रिएक्शन
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चला के इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा।जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”