Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

T20 WorldCup 2022: BCCI ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का किया एलान, बुमराह की कमी को पूरा करेंगे शमी

T20 WorldCup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 का जल्द ही आगाज होने वाला है। टीम इंडिया ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI)ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान कर दिया है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह 15 सदस्य भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि बुमराह पीठ में चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)को उनकी जगह पर खिलाया जा सकता है। उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में रखा गया था। बता दें कि बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट बने शमी

बीसीसीआई ने लिखा अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूम में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है। वो भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि 32 साल के मोहम्मद शमी को पहले स्टैंड बॉय के तौर पर टीम में जगह मिली थी। वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए स्क्वायड का हिस्सा थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। कोरोना से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाने के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

मोहम्मद शमी के नाम रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन की की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद भारत के लिए एक भी T20 मैच नहीं खेला है। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 24. 40 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे। मोहम्मद शमी का शामिल होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि वही एक हैं जो बुमराह की कमी को पूरा कर सकते हैं। शमी को पहले से आस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अनुभव है।

मोहम्मद शमी(Mohammad Shami)ने अब तक भारत के लिए 60 टेस्ट 82 वनडे और 17 T20 मैच खेले हैं। मोहम्मद शमी के नाम पर 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 T20 विकेट है। टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27. 45 की है, जो कि काफी बढ़िया मानी जाती है। जबकि वनडे इंटरनेशनल में तो वह 25. 72 के बल्ले से विकेट लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles