Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

T20 World Cup: प्लेन में पायलट से पूछा मैच का स्कोर,पायलट ने कागज पर लिख कर बताया,वायरल हो रहा है पोस्ट


T20 World Cup 2022 India vs South Africa:

इन दिनों हर तरफ टी -20 वर्ल्ड कप की हलचल है। खास कर पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने ख़िताब के लिए दावेदारी ठोक दी है। जाहिर सी बात है कि कोई भी भारत के मैच को मिस करना नहीं चाहता। लेकिन इस बार का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। ऐसे में ज्यादातर मैच दोपहर में खेले जा रहे है। लिहाजा कई बार लोग मैच के दौरान ऑफिस में फसे रह जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग हर हाल में मैच को फॉलो करते हैं ।इतना ही नहीं फ्लाइट में भी एक क शख्स ने स्कोर पूछ डाला। इसके बाद जो हुआ उसे आप जान कर खुश हो जायेंगे।


दरअसल रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका का मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान एक फैन ने इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के पायलट से मैच का अपडेट माँगा ,जिसमें वो सफर कर रहा था। इसके बाद पायलट ने कागज पर स्कोर लिख कर भेजा। इस फैन ने पायलट द्वारा भेजे गए इस स्कोर की एक तस्वीर पोस्ट की है ,तस्वीर देख कर ही लगता है कि, इस तस्वीर को विमान में क्लिक किया गया है।

“भारत हार गया लेकिन इंडिगो के पायलट ने मेरा दिल जीत लिया”


ट्विटर पर विक्रम गर्ग नाम के शख्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा “भारत आज हार गया लेकिन इंडिगो के पायलट ने मेरा दिल जीत लिया। मैच का स्कोर अपडेट के लिए अनुरोध करने पर पायलट ने एक नोट यात्रा के दौरान भेजा ” 30 अक्टूबर को किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट पर इंडिगो ने भी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा : हमें ये देख कर बहुत खुशी हुई ,हम आपको जल्द ही फिर से फलीते पर देखना चाहते हैं “।

IMG 20221101 141843 1
IndiGo ने भी tweet कर दिया जवाब


अक्सर आपने अपने आस पास क्रिकेट के जबरा फैन को देखा होगा।वो क्रिकेट दिखने के लिए। किसी हद तक गुजर जाने को तैयार रहते हैं। कई बार इस तरह के क्रेजी फैन से जुड़ा हुए पोस्ट सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं।लेकिन इस बार ये अलग तरह का मामला था ।
जब से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया उसके बाद से ही लोग उस क्रेजी फैन के साथ साथ उस प्लेन के पायलट की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
आपको कैसी लगी ये स्टोरी कमेन्ट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles