DK News India

Team India New Sponsor: अब भारतीए क्रिक्रेट टीम की जर्सी पर बायजूस के जगह दिखेगा इस कंपनी का लोगो, जानिए कौन बना लीड स्पॉन्सर

IMG 20230701 130503IMG 20230701 130503


Indian Cricket Team New Lead Sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले एक बड़ी घोषणा की है। बीसीसीआई के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर में बड़ा बदलाव किया गया है। अब बायजूस के जगह पर Dream11 भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नजर आएगी। बता दें कि, वेस्टइंडीज दौरे से कुछ समय पहले बीसीसीआई ने यह बड़ी बदलाव के बारे में जानकारी दी है। बीसीसीआई के मुताबिक ड्रीम इलेवन 3 साल तक लीड स्पॉन्सर के रूप में रहेंगे
जानिए बीसीसीआई अध्यक्ष ने क्या कहा
इस बड़े बदलाव के बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जानकारी देते हुए कहा- “मैं Dream11 को बधाई देता हूं और फिर से बोर्ड पर उनका स्वागत करता हूं। बीसीसीआई की ऑफिशल स्पॉन्सर से लेकर अगली लीड स्पॉन्सर बनने तक बीसीसीआई और Dream11 की साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है। यह भारतीय क्रिकेट के विश्वास, मूल्य और क्षमता के विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।जैसा कि हम इस साल के अंत में आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। दर्शकों के अनुभवों को बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और मुझे यकीन है कि यह साझेदारी हमें प्रशंसकों के जुड़ाव के अनुभव बढ़ाने में मदद करेगी।”


हमारे लिए सौभाग्य की बात है-CEO Dream11
इस पार्टनरशिप पर ड्रीम सपोर्ट के सह संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन ने कहा, “बीसीसीआई और टीम इंडिया के लंबे समय के साझेदार के रूप में, ड्रीम एलेवेन साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की के लिए रोमांचित है। Dream11 में, हम एक अरब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के साथ क्रिकेट के लिए अपना प्यार साझा करते हैं, और नेशनल टीम के लिए लीड स्पॉन्सर बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम इंडियन स्पोर्ट्स इकोसिस्टम का समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर है।”
गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया के किट स्पॉन्सर में भी बदलाव हुआ था। एडिडास ने भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सर बना था। एडीडास ने किलर को रिप्लेस किया था।

Exit mobile version