DK News India

Tejashwi eating fish: जानिए तेजस्वी के मछली खाते वाडियो की सच्चाई, बीजेपी ने बताया तुष्टिकरण की राजनीति

IMG 20240411 005813 jpgIMG 20240411 005813 jpg

Tejashwi Yadav eating fish Video: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक पोस्ट पर सियासी बवाल शुरू हो गया है.दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो 9 तारीख को तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया.इस पोस्ट में तेजस्वी यादव ने बताया कि कैसे चुनाव प्रचार के दौरान वो खुद और मुकेश सहनी मछली रोटी खा रहे हैं.हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने तारीख का जिक्र भी किया.लेकिन तेजस्वी के इस पोस्ट से बिहार में राजनीतिक बवाल शुरू हो गई।

बीजेपी ने बताया तुष्टिकरण की राजनीति

दरअसल 9 तारीख से चैत्री नवरात्र की शुरुआत हुई.तेजस्वी के इस पोस्ट को बीजेपी ने बिहार में मुद्दा बनाया.बीजेपी का कहना है कि, नवरात्र के पहले दिन ऐसा वीडियो पोस्ट कर तेजस्वी ने सनातन का अपमान किया है.तेजस्वी यादव की मछली खाने वाली पोस्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, “कुछ लोग खुद को सनातन का बेटा बताते हैं लेकिन सनातन के मूल्यों को स्वीकार नहीं कर पाते। मुझे खाने से कोई आपत्ति नहीं है।” आदतें, लेकिन आप नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट करके जो दिखाना चाहते हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति है, किसी को अपने धर्म, मूल्यों, राष्ट्र और समाज पर गर्व होना चाहिए लेकिन उन्हें नीचा दिखाना धर्मनिरपेक्षता का मतलब नहीं है।

तेजस्वी यादव ने दी सफाई

इस मुद्दे पर जब बवाल शुरू हुआ तो तेजस्वी ने इस वीडियो को रिपोस्ट कर सफाई दी भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

Exit mobile version