DK News

Tejpratap Yadav Threat on Call: लालू यादव के बड़े बेटे मंत्री तेजप्रताप को फ़ोन पर मिली धमकी, उनके शो रूम में भी की गई तोड़-फोड़

IMG 20230418 210844IMG 20230418 210844


Tejpratap Yadav Threat on Call:  बिहार सरकार में वन पर्यावरण वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव(Tejpratp Yadav) को फोन पर धमकी मिली है। बिहार के औरंगाबाद जिले से उन्हें फोन कर धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर तेजप्रताप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। तेज प्रताप यादव के मोबाइल पर केस न दर्ज करने की भी धमकी दी गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?


तेजप्रताप यादव के शो रूम में हुआ तोड़-फोड़
तेज प्रताप यादव की औरंगाबाद में शहर के कामा बीघा मोड़ के समीप बाइक की एजेंसी है। शोरूम में सोमवार 17 अप्रैल को छह की संख्या में पहुंचे कुछ युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। शोरूम में तोड़फोड़ के बाद तेज प्रताप यादव को फोन पर भी धमकी दी। इस मामले में शोरूम के केयरटेकर अजय यादवेंदु की ओर से थाने में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज की गई है।अजय ने बताया कि तोड़-फोड़ से संबंधित आवेदन देने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नही की गई।यह बहुत ही चिंता का विषय है।


जानिए क्या है पूरा मामला
अजय ने आगे बताया कि सोमवार 17 अप्रैल को शोरूम में सुबह ही एक महिला अपने पिता के साथ अपनी स्कूटी की सर्विसिंग करवाने समय से पहले ही एजेंसी में पहुंच गई, तुरंत सर्विसिंग का दबाव बनाने लगी। वहां मौजूद गार्ड ने सर्विस सेंटर खुलने का टाइम बता कर इंतजार करने के लिए कहा। सर्विस सेंटर खुलने के बाद स्कूटी सर्विसिंग करा कर वह महिला चली गई। इसी बीच महिला से जुड़े कुछ युवक आए और काफी प्रतीक्षा कराने का आरोप लगाते हुए सर्विसिंग में लगे कर्मियों से उलझ पड़े। इस दौरान उनके साथ आए युवकों ने एजेंसी पर पथराव कर दिया। इससे शीशा टूट गया। दो स्कूटर भी क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे एजेंसी के कर्मी दौड़े तो सभी भाग गए, लेकिन उनकी एक बाइक छूट गई। पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है।


केयरटेकर अजय ने बताया कि तोड़-फोड़ मामले में पुलिस ने कांड संख्या 286/23 दर्ज कर लिया है। आज मंगलवार को फिर एक आवेदन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप यादव के मोबाइल नंबर पर धमकी देने के मामले में दिया गया है। अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी दी जा रही है।

Exit mobile version