DK News

Tejpratap Yadav Viral Video: हवाई जहाज उड़ाते दिखे बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव, जानिए वीडियो की सच्चाई

IMG 20230423 193157IMG 20230423 193157

Tejpratap Yadav Playing Airoplane Video Game:  लालू प्रसाद यादव की बड़े बेटी और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया में बने रहते हैं। आए दिन ‌वे कुछ ऐसा बोल देते हैं या कुछ ऐसा कारनामा करते हुए दिखाई देते हैं कि पूरे देश में, खासकर सोशल मीडिया पर उनके चर्चे होते रहते हैं। अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज प्रताप यादव हवाई जहाज उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जब से तेज प्रताप ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला है। उसके बाद से ही यह वीडियो वायरल हो गया है।लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।


वीडियो की ये है सच्चाई
तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं। जिसमें वे पायलट बनकर जहाज उड़ा रहे हैं और जहाज को लैंड कराने की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए‌ उन्होंने लिखा है कि, ‘जिंदगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊंची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं’। जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने डाला है उसके बाद से ही लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।


वीडियो पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भैया हमर पायलट भइएं हो, राज्य की बागडोर हाथ में होइएं हो, जय हो तेजू भैया। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि, मैं बहुत देर तक कंफ्यूज रहा, बाद में पता चला कि भाई साहब दो वीडियो गेम में लगे पड़े हैं। वही एक यूजर ने तो इसकी शिकायत उड्डयन मंत्रालय से करते हुए कहा कि, यह कहां का फोटो है एवं क्या आम लोगों से को भी कॉकपिट में जाने का इजाजत मिलेगी? जिस प्रकार पायलट से वार्तालाप हो रहा है हवाई सुरक्षा पर खतरा है। अगर गलत है तो अभी माफी देकर रफा-दफा करेंगे।


पायलट की पढ़ाई कर रहे थे तेजप्रताप, फिर….
बता दें कि एक बार तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पायलट बनने की पढ़ाई कर रहे थे 2 साल की पढ़ाई हुई वह भी चुकी थी लेकिन इसी बीच उन्हें चुनाव में उतरना पड़ा था जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी अब वह बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं।

Exit mobile version