DK News

कुत्ते की चालाकी तेंदुए पर पड़ी भारी, लोग देखकर रह गए हैरान

ten2ten2

तेंदुआ आसानी से किसी की पकड़ में नहीं आता है और ना ही जल्दी दिखता है और खास करके इंसानों को तो बिलकुल भी नहीं. तेंदुआ को जंगल का ‘मिस्टर इंडिया’ भी कहा जाता है. बता दें वैसे भी तेंदुआ ज्यादातर रात के समय ही शिकार करता है. वो भी घात लगाकर और ऐसे में मुश्किल ही शिकार उससे बच पाता है. सोशल मीडिया पर तेंदुआ के बहुत से वीडियो मौजूद है. लेकिन हम आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे. जिसमें वो कुत्ते का शिकार करता नजर आता है.

ताजा वीडियो एक यूजर ने शेयर किया है, जिसे देखकर लोग कुत्ते को किस्मत वाला बता रहे है. आप देख सकते हैं कि तेंदुआ कुत्ते की गर्दन दबोचे जमीन पर बैठा हुआ है. कुत्ता अपनी पूंछ हिला रहा है. वो तेंदुए की पकड़ से खुद को छुड़ाने की कोशिश भी कर रहा है.

लेकिन तेंदुआ उसे छोड़ नहीं रहा. लेकिन अंत में जब कुत्ता अपनी गर्दन को इधर-उधर घूमाने लगता है, तो तेंदुए की पकड़ कमजोर पड़ जाती है और वो कुत्ते को अपनी पकड़ से छोड़ देता है. जिसके बाद कुत्ता वहां से भागने में कामयाब हो जाता है और तेंदुआ भी जंगल में लौट जाता है.

Exit mobile version