हम लोग अभी तक यही सुनते आये हैं कि शादी के बाद महिलाएं अपनी पूरी खर्च अपने पति से लेती है। ये सालों से हो ता आ रहा है । लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जो खुद पैसे कमाती है लेकिन महंगे शौक के लिए पैसा बॉयफ्रेंड से खर्च कराती है।मिरर की रिपोर्ट की मुताबिक हनाह चान (Hannah Chan) नाम की 27 साल की पढ़ी -लिखी लड़की खुद एक पैसा खर्च नहीं करना चाहती। अपने सारे खर्चे बॉयफ्रेंड से करवाती है। उस लड़की का कहना है कि वो खुद एक निवेश की तरह है ,जिस पर पैसे लगाए जाना चाहिए,इसलिए वो हमेसा उसी मर्द को डेट करती है जो उनकी इस शर्त को मान ले।
कमाने के बावजूद बॉयफ्रेंड उठाता है पूरा खर्च
लंदन के कैनरी वार्फ की रहने वाली 27 साल की हनाह (Hannah Chan) बिज़नेस कंसल्टेंट हैं। वो अच्छी खासी कमाई कर लेती है फिर भी अपना सारा खर्च अपने से उम्र में 5 साल छोटे बॉयफ्रेंड एड रे ( ED Reay ) से करवाती है। 2021 से ही वे हनान चाह के साथ रिलेशनशिप में है। उस समय से ही वो अपने घर की रेंट ,बिजली बिल के साथ साथ छुट्टियों पर भी अपने बॉयफ्रेंड से ही पैसे खर्च करवाती है।
अब काम से ज्यादा सजने संवरने में कटता है वक्त
बिज़नेस कंसल्टेंट का काम करने वाली हनाह कहती है कि पहले वो काम को ज्यादा तरजीह देती थी लेकिन एड से मिलने के बाद टिपिकल महिलाओं की तरह रहना चाहती है। वे सिर्फ 3 घंटे काम करती है उसके बाद पूरा समय सजने संवरने और अपने रिश्ते को सवारने में बीतती है। उनका कहना है कि बॉयफ्रेंड को भी ये सब बहुत पसंद आता है, वे पैसों से ज्यादा अहमियत रिश्ते को देता है। वे खुशी-खुशी अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताना चाहती हैं। एड और हनाह के रिश्ते में एड जहां आर्थिक तौर पर पूरी जिम्मेदारी लेते हैं वहीं हनाह उनके खाने पीने और तनाव दूर ऱखने का पूरा ख्याल रखती है। वो अपने रिश्ते को इस तरह से परफेक्ट मानते हैं।
आप हनाह और एड के इस निवेश वाले रिश्ते को क्या कहेंगे हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर के जरूर बताएं।