DK News

The Kerla Story: सुप्रीम कोर्ट से बंगाल सरकार को लगा बड़ा झटका, अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी ‘द केरला स्टोरी’ मूवी

20230514 14555120230514 145551


The Kerla Story Collection: हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ तमाम विवाद के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई कर रही है। इसी बीच द केरला स्टोरी के खुशखबरी सामने आई है। फिल्म पर लगे रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा की आशंका जताते हुए इस फिल्म के प्रर्दशन पर पूरे बंगाल में रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बंगाल के सिनेमाघरों में भी अब यह फिल्म चलाया जा सकेगा।


सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार पर की सख़्त टिप्पणी
बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई। चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़  ने सुनवाई के दौरान बंगाल सरकार पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा, राज्य सरकार की शक्ति का प्रयोग संयम से किया जाना चाहिए। फिल्म को एक जिले विशेष में प्रतिबंधित किया जा सकता है लेकिन पूरे राज्य में नहीं। जनता की भावनाओं को नियंत्रित करना सरकार का विशेषाधिकार है, फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। इस मामले पर सुनवाई 18 जुलाई को होगी।


पहले दिन से हो रही है जबर्दस्त कमाई
अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को शुरुआत से ही अच्छी कमाई हो रही है। जिस का सिलसिला अभी तक जारी है। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म अपने कमाई के आंकड़े को बढ़ा रही रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म को सिनेमाघर में जमकर ऑडियंस मिल रही है। इसी के चलते 1 हफ्ते के भीतर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं फिल्म ने 13 वें दिन 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।


जानिए क्या है कहानी
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और लिखित ‘द केरला स्टोरी’ 3 गैर मुस्लिम महिलाओं के बारे में है, जिसका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराया गया था। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी हैं। विवादों के बीच यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी।

Exit mobile version