Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया

दुनिया में कोरोना महामारी ने तेहलका मचा रखा है. हर कोई इस बीमारी से लड़ रहा है. वहीं देश में लगातार कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकाकरे अलग-अलग तरह की रणनीति अपना रही हैं. राज्य सरकारों ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इल सारे प्रयासों के बीच अब बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज पर एक चुटकीला मीम्स साझा कर फैंस के कोविड-19  के लिए जागरूक किया है.

डेल्टा हो या ओमिक्रोन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंडिया फाइट कोरोना ट्विटर पेज पर एक तस्वीर करते हुए लोगों को संदेश दिया. जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फोटोशॉप्ड की मदद से मास्क पहने हुए हैं. मंत्रायल ने फिल्म के लोकप्रिय संवाद पुष्पा, पुष्पा राज… मैं झुकेगा नहीं को बदल कर डेल्टा हो या ओमिक्रोन मैं मास्क उतारेगा नहीं.

mi

कोरोना के नियमों का पालन करने का किया आग्रह

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, पुष्पा… पुष्पाराज हो या कोई भी, कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी जारी है. कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करते रहें. वही एक अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई जारी है और लोगों को अपने मास्क पहनना जारी रखना चाहिए, अपने हाथों को साफ करना चाहिए. साथ ही सामाजिक दूरी का भी पालन करना चाहिए और टीकाकरण पूरा कराना चाहिए. वहीं आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डो के अनुसार देश में एक दिन में 2,82,970 नए कोरोना केस मिले हैं, जिसमें ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,961 मामले शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles