Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Up News: जिस युवक की अंतिम संस्कार की घर पर चल रही थी तैयारी, वो शख्स अचानक घर लौटा

Up News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक की ट्रेन हादसे में मौत की खबर सुनकर लापता युवक को तलाश रहे परिजनों ने शव की शिनाख्त की, फिर पोस्टमार्टम होने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए। मौत का मातम पसरा हुआ था तब ही कुछ ऐसा हुआ कि सब देखकर हैरान रह गए।

मर चुका युवक जिंदा लौटा?

दरअसल जिस युवक को समझ कर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, घर में मातम का माहौल था। वह जिंदा वापस लौट आया। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो पैरों तले से जमीन खिसक गई और पुलिस जानकारी इकट्ठा कर शव को कब्जे में लेकर रवाना हो गई।

आपको बता दें कि कोतवाली देहात की काशीराम कॉलोनी निवासी संदीप नाम का एक युवक सोमवार से लापता था।उसकी मां विद्यावती और भाई संतोष उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच बुधवार को पता चला कि अंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।इसका पता चलते ही संदीप का भाई संतोष पहले थाने पहुंचा वहां से आरपीएफ चौकी गया। वहां से आंझी-शाहाबाद स्टेशन पहुंचा। संतोष ने कपड़ों और हाथों की उंगलियों की बनावट से शव की शिनाख्त अपने लापता भाई संदीप के रूप में की।

शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जब संतोष को दे दिया। संतोष अंतिम संस्कार के लिए शव घर ले आया। घर में मौत का माहौल ही था और सब के अंतिम संस्कार की तैयारी ही चल रही थी, कि इस बीच लापता संदीप घर पहुंचा उस दिन देखते ही सब हक्का-बक्का रह गए।

उधर संदीप के जिंदा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी कॉलोनी पहुंच गई। उसने संदीप से पहले पूछताछ की। संदीप मानसिक तौर पर बीमार रहता है। और उसने पूछने पर बताया कि वह बघौल गया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को अपने सुपुर्द में लेकर रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles