सांप को देखते ही किसी की भी हालत खराब हो सकती है और जब सामने किंग कोबरा हो तो उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. किसी भी सांप को देखकर तो कुछ लोगों की हालत पतली हो जाती है और जब सामने किंग कोबरा हो तो लोग काफी घबरा जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सांप से थोड़ा भी नहीं डरते. जी हां सोशल मीडिया पर विशालकाय किंग कोबरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है और वीडियों में एक युवक बड़ी आसानी से सांप को पकड़ लेता है.
ये शख्स ऐसा है जो भयानक और जानलेवा सांपों को हंसते-खेलते पकड़ लेता है. थाइलैंड के रहने वाले इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो एक खुली सड़क पर इस लंबे किंग कोबरा सांप को काबू में करता दिख रहा है. इस दौरान उसके चेहरे पर जरा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है.
वीडियों में युवक करीब साढ़े चार मीटर लंबे खतरनाक किंग कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस जहरीले सांप को पकड़ने के दौरान इस युवक के चेहरे पर जरा भी खौफ नहीं है.
इसके विपरीत वो बिल्कुल आसानी से और मस्ती में उस जानलेवा सांप को पकड़ रहा है. इस सांप को पकड़ने के दौरान युवक ने किसी तरह के सुरक्षा उपाय भी नहीं किए हैं और ना ही युवक के हाथ में ग्लव्स हैं और न ही पैरों में लॉन्ग बूट.
बता दें कि फेसबुक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. और वैसे तो सांप का नाम सुनकर भी लोग दहशत में आ जाते हैं और अगर बात किंग कोबरा की हो तो लोग इसके पास जाने से भी कतराते हैं. लेकिन, जिस तरह युवक ने किंग कोबरा को कंट्रोल किया, हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.