Cm Mamata On Pm Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी की तल्खी काफी पुरानी है. अब एक बार फिर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल उन्होंने इस बार तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को हिरासत में लिए जाने पर पीएम मोदी पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम के खिलाफ ट्वीट करने वाले को गिरफ्तार किया जाता है. मेरे खिलाफ तो कई ट्वीट होते हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ़ ट्वीट करने पर मुश्किल में फंसे गोखले
आपको बता दें कि गुजरात पुलिस ने टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले को एक ट्वीट को लेकर हिरासत में लिया है, जिसमें उन्होंने मोरबी पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोरबी दौरे से जुड़ी कथित फर्जी खबर का समर्थन किया था. सहायक पुलिस आयुक्त जितेंद्र यादव ने मंगलवार को बताया गया की अहमदाबाद साइबर अपराध प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने गोखले को राजस्थान की राजधानी जयपुर से हिरासत में लिया है.
यादव ने कहा कि एक व्यक्ति से मिली शिकायत के आधार पर गोखले के खिलाफ प्रधानमंत्री के मोरबी दौरे को लेकर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है, हमने आज सुबह ही उन्हें जयपुर से विरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें अहमदाबाद ले आया गया है.उन्होंने बताया कि कोरोना संबंधित जांच किए जाने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया.
आपको यह भी बता दें कि साकेत गोखले ने हाल ही में एक खबर ट्विटर पर शेयर की थी जो एक प्रमुख गुजराती समाचार पत्र में प्रकाशित हुई प्रतीत होती है.इसमें दावा किया गया है कि सूचना के अधिकार के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में पता चला है कि अक्टूबर में एक पुल गिरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी दौरे पर गुजरात सरकार ने 30 करोड़ खर्च किए थे. मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी.
सहायक पुलिस आयुक्त श्री यादव ने कहा कि हमने जब गुजरात समाचार के प्रबंधक से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि यह खबर कभी प्रकाशित ही नहीं की गई है. यह पूरी तरह से फर्जी है, जिसे किसी ने वास्तविक दिखाने के लिए ऐसा बनाया है, इसलिए हमने गोखले को फर्जी खबर फैलाने के लिए हिरासत में लिया है.