Tamil Nadu BSP Chief hacked to death: चेन्नई में तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी(BSP) के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है। आज हत्या के विरोध में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। BSP के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।वही इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं मायावती कल चेन्नई जाएगी और पीड़ित के परिवार के लोगों से मुलाकात करेगी।
मायावती ने दुख व्यक्त किया
बता दें कि कल बीएसपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग को चाकू से गोंद का हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद BSP प्रमुख मायावाती ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कर्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा कि, तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।