DK News India

Turkey Gift Dog To Mexico: तुर्किए ने मैक्सिकन सेना को गिफ्ट किया कुत्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

IMG 20230504 184727IMG 20230504 184727


Turkey Gift Dog To Mexico: तुर्कीए (Turkey) सेना ने मैक्सिकन(Maxicon) आर्मी को कोई 3 महीने का जर्मन शेफर्ड कुत्ता गिफ्ट किया है । वहीं मैक्सिकन की सेना तुर्कीए से मिले अपने इस अनोखे गिफ्ट‌ को पाकर फूले नहीं समा रहा है। मेक्सिको की सेना ने गिफ्ट में मिले कुत्ते का जोरदार स्वागत भी किया। तुर्कीए सेना ने ये गिफ्ट मेक्सिको को भूकंप में रेस्क्यू करने के बदले में दिया है। इस साल फरवरी में शुरुआती हफ्ते में तुर्की में भीषण भूकंप आया था। जिसमें रेस्क्यू करने में कुत्तों ने अहम भूमिका निभाई थी। अब तुर्की ने मेक्सिको सेना द्वारा किए गए एहसान के बदले उसे भेंट स्वरूप कुत्ता दिया है।


तुर्कीए सेना की ओर से गिफ्ट किए गए कुत्ते को मेक्सिको की सेना अपनी फेमस कैनाइट यूनिट में शामिल करेगी। मेक्सिको में कैनाइन यूनिट भूकंप प्रभावित क्षेत्र सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त देशों में रेस्क्यू करने के लिए जाती है।


कुत्ते का नाम अर्कदास  रखा गया
‌मेक्सिको की सेना ने ऑनलाइन वोट के जरिए गिफ्ट में मिले जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाम और अर्कदास रखा। अर्कदास एक तुर्कीए शब्द है। इसका मतलब दोस्त होता है। जर्मन शेफर्ड कुत्ते का बाल बड़े होते हैं और कान, पंजे भी बड़े-बड़े होते हैं। मैक्सिकन  सेना ने कहा कि अर्कदास को उसी ट्रेनर से ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन्होंने प्रोटीओ नाम देखभाल की थी। तुर्कीए में प्रोटीओ नाम का कुत्ता भूकंप रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मर गया था। मेक्सिको ने इस साल की शुरुआत में एक सैन्य अंतिम संस्कार में जर्मन शेफर्ड को श्रद्धांजलि अर्पित दी थी।


सैन्य समारोह में कुत्ते को सेना में शामिल कराया गया
आर्कदास को एक औपचारिक समारोह में सेना में शामिल किया गया और  मैक्सिकन झंडे के लोगों वाली हरे रंग के हार्नेस को पहनाया गया। उसे बुधवार को मैक्सिको सिटी में एक सैन्य अड्डे पर एक औपचारिक समारोह में फोर्स में शामिल किया गया, जिसमें उनके नए कुत्ते और अन्य लोग भी शामिल थे। वहीं मैक्सिको का नेशनल सॉन्ग शुरू होते ही कुत्ता भौंकने लगा। मैक्सिकन रक्षा मंत्रालय ने इस मौके पर ट्वीट कर इस समारोह की जानकारी दी।
Exit mobile version