DK News India

Turkey-Syria Earthquake: भूकंप से तबाह तुर्की में फंसे 10 भारतीए, 1 लापता

20230209 13401520230209 134015


Turkey-Syria Eartquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक 15000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों की मदद के लिए भारत से भी रेस्क्यू टीमें इन देशों में अभियान चला रही है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि तुर्की में 10 भारतीय फंसे हुए हैं वह एक भारतीय लापता बताया जा रहा है।


विदेश मंत्रालय में सचिव(पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा कि लापता भारतीय नागरिक माल्टा में तुर्की की व्यापारिक यात्रा पर था। उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तुर्की के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत लगातार अपने नागरिकों के संपर्क में बना हुआ है। वर्मा ने कहा कि पिछले 2 दिनों से एक भारतीय का पता नहीं चला है। हम उनके परिवार और बेंगलुरु में उसे नौकरी देने वाली कंपनी के संपर्क में है।


राहत कार्यों में आ रही है परेशानियां
संजय वर्मा ने कहा कि भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के दौरान कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही है। रात में तापमान शून्य के नीचे रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं परिवहन और संचार संपर्क अस्त व्यस्त हो गए हैं। सेल फोन टावरों के प्रभावित होने से लोगों से संपर्क करने में कठिनाई सामने आ रही है।

एनडीआरएफ(NDRF) के महानिदेशक अतुलकर वालों ने कहा कि भारत ने तुर्की को 4 विमान भेजे हैं। जिनमें से 2 में एनडीआरएफ की टीम में है और दो C -17 में मेडिकल टीमें है। उन्होंने बताया कि हमने चिकित्सा आपूर्ति को और उपकरणों के साथ एक C-130 विमान भी सीरिया भेजा है।करवाल ने कहा कि टीमों के पास 15 दिनों के ऑपरेशन के लिए राशन और टेंट मौजूद हैं।


इन तीनों में 7 वाहन 4 स्निफर डॉग 5 महिलाओं सहित 17 बचाव करते थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के ऑपरेशन के लिए पहली बार गए हैं एक तीसरी टीम की आवश्यकता थी इसे बुधवार को वाराणसी से एडिट किया गया है इस टीम 51 बचाव करने और चार वाहन हैं।

Exit mobile version