जानी-मानी टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी एक वेबसीरिज को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल आई थी और इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में ही होने वाली है. इस दौरान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भोपाल में मीडिया से बातचीत कर रही थीं. बातचीत के दौरान उन्होनें कह दिया कि मेरी ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं.
उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है. यहां तक की उनके इस बयान का विरोध हिंदू संगठन भी कर रहा है. श्वेता तिवारी के इस बयान से विवाद इतना बढ़ गया है कि इस मामले को लेकर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सामने आना पड़ा. उन्होंने कहा कि भगवान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भोपाल पुलिस कमिश्नर मामले की पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर सौंपेंगे. साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि श्वेता तिवारी पर भोपाल पुलिस केस दर्ज कर सकती है. दरअसल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है.
बीते दिनों वो पति के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में थीं. साथ ही बिग बॉस में रहने के दौरान भी श्वेता तिवारी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. श्वेता बिग बॉस-4 की विनर भी रही हैं.