UCC in Uttrakhand: उत्तराखंड में समान नागरीक संहिता बिल पास हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया।विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड आज़ाद भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।बिल पास होते ही विधायकों ने जय श्री राम के नारा लगाया।वहीं बिल पाल होने पर विधायकों ने सीएम धामी को बधाई दी।
‘आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है’
समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। राज्य में काफी दिनों से कमेटी इसपर काम कर रही थी। समान नागरिक संहिता का विधेयक आज पारित हो गया है। जल्द ही ये राष्ट्रपति के पास जाएगा। राष्ट्रपति के पास से आने के बाद इस विधेयक को राज्य में लागू करने के लिए जो भी औपचारिकताएं होंगी हम उसे पूरा करेंगे।”
‘ये कानून हम किसी के खिलाफ नहीं लाए हैं’
समान नागरिक संहिता कानून सभी के लिए समानता का कानून है… इसके बारे में अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कर रहे थे लेकिन सभी बातें विधानसभा में हुई चर्चा में स्पष्ट हो गई हैं। ये कानून हम किसी के खिलाफ नहीं लाए हैं। बल्कि ये कानून उन माताओं, बहनों और बेटियों के लिए है जिन्हें जीवन में कई कुरीतियों के कारण यातनाओं का सामना करना पड़ता था।ये कानून बच्चों के भी हित में है और मातृशक्ति के भी हित में है।”