UP Assembly Building:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर विधानसभा के ऊपर से सेना का हेलीकॉप्टर नो फ्लाइंग जोन में दिखने पर हरकंप मच गया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर गाड़ियां थम गई। वहीं यूपी विधानसभा की छत पर भारी संख्या में सेना के जवान भी दिखाई दिए। यह हेलीकॉप्टर तकरीबन 15 मिनट तक विधानसभा के ऊपर चक्कर लगाता रहा।
ये दृश्य देख लोग अचंभित हो रहे थे
इस दौरान आसपास खड़े लोगों की धड़कनें बढ़ गई। इस तरीके से विधानसभा के पास हेलिकॉप्टर किसी ने नहीं देखा था। ऐसे में ये दृश्य लोगों को अचंभित करने वाला था। लखनऊ में विधानसभा, लोक भवन, बापू भवन, एनएससी और योजना भवन जैसी कुछ जगह हैं जहां पर सुरक्षा हमेशा तगड़ी रहती है। उस इलाके में ड्रोन को भी उड़ाने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद जब लोगों ने ऊपर से हेलीकॉप्टर उड़ते हुए देखा तो हैरान रह गए। लोग सोच नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है?
इस वजह से उड़ रहा था हेलीकॉप्टर
चारों और हो रहे चर्चा के बीच थोड़ी देर में लोगों को इस बात का पता चला गया कि विधानसभा की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल हो रही है। इसके साथ ही बुधवार को भी विधानसभा के सामने स्थित लोक भवन में भी शाम चार बजे एनएसजी के कमांडो मॉक ड्रिल करेंगे। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी की राजधानी लखनऊ की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर रहती है। इसी वजह से एनएसजी की ओर मॉक ड्रिल हो रही है।