DK News

UP Rajyasabha Election: हिमाचल के बाद यूपी में भी खेला, 8 सीटों पर बीजेपी की जीत, सपा को मिला 2 सीट

IMG 20240227 222003IMG 20240227 222003

UP Rajyasabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के बाद एक बार फिर यूपी में भी खेला देखने को मिला है। बीजेपी ने यहां 8 सीटों पर कब्जा जमा दिया है। वहीं सपा को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वहीं क्रॉस वोटिंग की वजह से समजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की हार हुई है। चुनाव में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले।बीजेपी के संजय सेठ दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर जीते।

Exit mobile version