UP: यूपी में ट्रेन के छत पर बैठ कर परीक्षा देने पहुंचे छात्र,भीड़ देख दिमाग चकरा जाएगा
Sumit Jha
UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही PET(Preliminary Eligibility Test)2022 में शमिल होने जा रहे छात्रों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एग्जाम को लेकर शुक्रवार की रात से ही सभी स्टेशनों पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ जमा रही। अभियार्थियों को 300 से 400 km दूर एग्जाम सेंटर दिया गया है। एग्जाम सेंटर पर जाने के लिए छात्र ट्रेनों के अंदर भर- भर के जा रहे हैं। जिसका फोटो आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।लोग इस भीड़ को देख कर सरकार से सवाल कर रहे हैं कि रैली में लोगों को लाने के लिए सरकार के पास गाड़ी होती है ।जबकि छात्रों को एग्जाम सेंटर तक ले जाने के लिए सरकार के पास कोई व्यस्था नहीं हैं।
ट्रेन के बोगी के उपर बैठे थे छात्र।
भीड़ का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिन छात्रों को ट्रेन के अंदर जगह नहीं मिली उन्होंने ट्रेन के बोगी के ऊपर बैठ गए।वायरल हो रहे फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है कि, हजारों की संख्या में छात्र ट्रेन के ऊपर बोगी पर बैठे हुए हैं। वहीं ट्रेन के अंदर छात्र एक के उपर एक बैठे हुए थे। छात्रों के भीड़ देख कर लग रहा था कि इंसान नहीं बल्कि समान को ट्रेन के अंदर ठूस ठूस कर रखा गया है। आप भी फोटो देखिए
साभार: सोशल मीडिया। साभार : सोशल मीडिया
37लाख छात्र शामिल हो रहे हैं
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही PET(Preliminary Eligibility Test)2022 में 37 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। छात्रों को अपने घर से 300 से 400 किलोमीटर दूर एग्जाम सेंटर दिया गया है। इस वजह से परीक्षार्थियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चुनावी रैली में आने जाने की व्यस्था होती है, परीक्षा में क्यों नहीं
जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तब से ही सोशल मीडिया यूजर्स सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि, जब किसी राजनीतिक दल की रैलियां होती है। तो वहां लोगों को लाने ले जाने के लिए बाकायदा गाड़ी की व्यवस्था होती है। लेकिन जब छात्रों की बात आती है। उन्हें इसी तरह ट्रेनों और बसों में ठूस ठूस कर परीक्षा केंद्र पर जाना पड़ता हैं। वहीं परीक्षा केंद्र 300 से 400 किलोमीटर दूर दिया जाता है। उसके बाद आने जाने की व्यवस्था नहीं हो पाती है। जिससे छात्रों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर चुनावी रैली में ले जाने और लाने के लिए राजनीतिक पार्टी व्यवस्था कर सकती है। तो सरकार इन छात्रों को परीक्षा देने जाने के लिए व्यवस्था क्यों नहीं करती है। वहीं ट्विटर पर राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने इस फोटो को शेयर करते हुए सरकार से सवाल पूछा है।
आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
ये 9 सेकंड का कानपुर का विडियो देखिए यूपी के हर बड़े स्टेशन का आज यही हाल है, क्योंकि कल #UPPET की परिक्षा है परिक्षार्थियों से स्टेशन भरे पड़े है पर अफसोस बेरोज़गारो की ये भीड़ सरकार को नहीं दिखती pic.twitter.com/vZpyl5M8Yv