Bahraich Wolf Attacks: यूपी में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक जारी है…लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं… भेड़़िए बहराइच में तांडव मचा रहे हैं… 8 बच्चों समेत 9 की जान लेने वाले भेड़िए वन विभाग की पहुंच से बाहर हैं…. आलम ये है कि खुद बीजेपी विधायक भेड़ियों की तलाश में निकल पड़े हैं…ख़ौफ का आलम ये हैं कि जिले के 35 से ज्यादा गांव की रातें इन दिनों काफी डरावनी हैं… पुरुष रतजगा कर रहे हैं तो महिलाएं बच्चों के साथ घरों में कैद हैं….पहले मार्च से जून तक तो छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन इधर एक महीने में भेड़ियों के झुंड ने 8 बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया…वहीं भेड़िए 40 लोग घायल कर चुके हैं… जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग शामिल हैं…
अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा गया
भय के इस माहौल में कुछ परिवारों ने तो अपने बच्चों को बाहर रिश्तेदारी में भेज दिया है…हालात गंभीर होते देख अब वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया है…16 टीमों के साथ ही जिला स्तरीय 12 अधिकारी कैंप कर रहे हैं… टीम ने अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा है, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो लखनऊ चिड़ियाघर में रखे गए हैं। अपने तीन साथियों के पकड़े जाने के बाद भेड़िये और आक्रामक हो गए हैं।
गांव वाले लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरेदारी कर रहे हैं
लेकिन दो दिन में यह बढ़कर 35 से ज्यादा गांव तक पहुंच गया है….भेड़ियों का खौफ इतना है कि गांव वाले लाठी-डंडे लेकर रातभर पहरेदारी कर रहे हैं…वन और पुलिस विभाग के करीब 200 कर्मचारी खेतों और जंगलों में भेड़ियों की तलाश में कॉम्बिंग कर रहे हैं…ज्यादातर गांव घाघरा नदी के किनारे बसे हैं….और नदी किनारे जंगल और झाड़िया हैं जिनमें भेड़िए छिपे हुए हैं. जहां एक तरफ ड्रोन के जंगल में नज़र रखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ विधायक खुद बंदूक लेकर भेड़ियों की तलाश में जुट गए.