DK News

Update Aadhaar Card: क्या आपका भी आधार कार्ड दस साल पुराना हो गया है? जल्द करें ये काम वरना हो सकती है परेशानी

IMG 20221012 145027IMG 20221012 145027

Update Aadhaar Card: आधार कार्ड से जुड़ी एक खब़र सामने आई है । जिन लोगों का आधार 10 साल से ज्यादे पुराने हो चुके हैं उन्लोगों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI)  ने अपने आधार कार्ड की सारी जानकारी को अपडेट करने को कहा है। आधार कार्डधारको को अपने पहचान पत्र और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातोंको भी अपडेट करने की सनाह यूआईडीएआई ने दी है।
यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार को अपडेट ऑफलाइन और ऑनलाइन ,दोनों तरह से किया जा सकता है । यूआईडीएआई के अनुसार जिन लोगों के आधार दस साल पहले बने थे और बीच में एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया है।उन लोगों को आधार कार्ड अपडेट करने की जरूरत है।

आधार को अपडेट कराना ऐच्छीक है अनिवार्य नहीं


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI)  ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, ऐसा करना ऐच्छीक है अनिवार्य नहीं ।लेकिन जिन लोगों ने 10 सालों के बीच में एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया है ,अगर वे लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट कराएंगें तो उन्हें ही फायदा होगा ।

ऑनलाइन ऐसे करें अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI)  ने कहा है कि आधार को अपडेट ऑफलाइन और ऑनलाइन ,दोनों तरह से किया जा सकता है ऑनलाइन आधार को अपडेट करने के लिए माई आधार पोर्टल पर जानै होगा। वहां जा कर आधार अपडेट करने का ऑपसन आएगा वहां से आधार को अपडेट किया जा सकता है । वहीं आधार होल्डर आधार अपडेट सेंटर पर भी जा सकता हैं जहा उन्हें कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। वैसे ऑनलाइन माध्यम से सभी जानकारी को अपडेट नहीं किया जा सकता है ।बहुत से ऐसे जानकारी जिसे अपडेट करने के लिए आधार केन्द्र जाना होगा । जैसे  –
आवेदक का नाम
डेट ऑफ बर्थ
मोबाइल नंबर
लिंग
ईमेल आईडी
ऑनलाइन माध्यम से एड्रेस को अपडेट किया जा सकता है।
Exit mobile version