Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान पर संसद में हंगामा, पीयूष गोयल ने की माफी की मांग

Mallikarjun Kharge Remark: सत्ता पक्ष बीजेपी और कांग्रेस के बीच में लगातार जुबानी जंग जारी है एक बार फिर आज कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर माफी मांगने की मांग की मलिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की भारत यात्रा को बीजेपी की ओर से भारत छोड़ो यात्रा कहने पर पलटवार किया था.अलवर में रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी. बीजेपी के नेताओं ने क्या किया क्या? आपके घर का कुत्ता भी देश के लिए मरा है? किसी ने कोई कुर्बानी दी है.. नहीं, फिर भी देशभक्त होने का दावा करते हैं और अगर हम कुछ कहते हैं तो हमें देशद्रोही करार दिया जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने चीन के साथ सीमा संघर्ष पर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं देने के लिए भी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बाहर शेर की तरह बात करते हैं लेकिन यदि आप देखते हैं तो वह एक चूहे की तरह काम करते हैं.

बीजेपी ने की माफी की मांग

वहीं सदन में नेता पियूष गोयल ने कहा कि अलवर में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने इस तरह से भाषा का इस्तेमाल किया है ,निराधार बातें कही है और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की है, मैं उनकी निंदा करता हूं. मैं उनसे माफी की मांग करता हूं. पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें बीजेपी संसद और इस देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles