Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Urfi Javed: ऊर्फी जावेद को कॉमेडियन सुनील पाल की नसीहत, बहन बाहर निकलो तो कपड़े पहन कर निकलो

सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक बार फिर से उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनका ड्रेसिंग सेंस है। दरअसल अक्सर वह अपने अतरंगी कपड़ों के लिए ट्रोल होती हुई नजर आती हैं, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी को भी उनका पहनावा कुछ खास पसंद नहीं आता है ऐसे में वह उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना देती हैं। बता दें कि इस बार कॉमेडियन सुनील पाल ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर रिएक्शन दिया है आइए आपको बताते हैं कि सुनील पाल ने क्या कहा है।

उर्फी के लिए क्या बोले सुनील पाल

सुनील पाल ने उर्फी जावेद पर गुस्सा जाहिर किया है सुनील पाल कहते हैं क्या उर्फी जावेद पागल हो गई है। उर्फी यह चाहती है कि उनके खिलाफ कोई बात बने। वह चर्चा में आएं।भले ही वह गैरकानूनी क्यों ना हो। कम कपड़े पहन पहन कर ऊर्फी जावेद नाम रख लिया है। हमारे पवित्र मुस्लिम नाम से वह जिस तरह खिलवाड़ कर रही है। मुझे यह पसंद नहीं है।

आगे वह कहते हैं हम सबको मिलकर बहन ऊर्फी को समझाना चाहिए कि बेटा मेहनत करो। काम करो। सीखो। यह अंग प्रदर्शन करके तुम्हें दो-चार दिन की सफलता मिल सकती है।लेकिन तुम्हें कोई शिखर नहीं मिलने वाला है। मुझे लगता है कि वह यही चाहती थी कि उनकी चर्चा हो, इसलिए वह हर जगह कम कपड़े पहन कर जाती थी। सुनील पाल ने यहां तक कह दिया कि उर्फी न्यूज़ में रहने के लिए न्यूड होती थी।

मेहनत के रास्ते चलो उर्फी बहन: सुनील पाल

सुनील पाल कहते हैं कि ऊर्फी जावेद ने गलत नियत से इस प्रोफेशन में एंट्री ली है। इसके अलावा यह भी कहा कि उर्फी जावेद के हालात चाहे जैसे रहे वह मेहनत कर सकती थी, लेकिन उन्होंने छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया। अंत में सुनील पाल ने यह भी कहा कि भाई होने के नाते मैं कहूंगा कि उसकी बहन रास्ते पर निकलेगी तो कपड़े तो पहन लो।

यह कोई पहली दफा नहीं है जब ऊर्फी जावेद को इस तरह की नसीहत दी गई है। इसके पहले अनुपमा के एक्टर सुधांशु पांडे जो वनराज का किरदार निभा रहे हैं उन्होंने भी उर्फी को खूब नसीहत दी थी।

वही हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शबनम नाम की महिला की वीडियो शेयर की थी वीडियो में महिला और पी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कह रही थी महिला के वीडियो पर याद करते हुए उसी ने कहा कि कुछ दिन पहले उसने मुझसे मदद मांगी थी जब मैंने भाव नहीं दिया तो उसके लिए खराब बन गई। अब देखते हैं कि ऊर्फी जावेद सुनील पाल की बातों पर क्या रिएक्शन देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles