Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन ऊर्फी जावेद के कदम रुकने का नाम ही नहीं ले रहे.आए दिन वो एक से बढ़ कर एक अतरंगी कपड़ों को पहन कर कभी मुंबई तो कभी दुबई की सड़कों पर घूमती नजर आती हैं.इस वजह से अक्सर वो ट्रोल भी होती रहती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता लगातार अपने बोल्ड स्टाइल में उर्फी वीडियोस और फोटो शेयर कर के फैंस को अपने बारे में अपडेट देती रहती है लेकिन इस बार वह मुश्किलों में फंस गई है.
मुश्किलों में उर्फी जावेद
दरअसल उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था दुबई के लोगों को उर्फी का यह आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा और फिर क्या व्हाट्सएप में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन और फिर अपना वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया दुबई के नियमों के अनुसार उस जगह पर वैसे कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है अब पुलिस ने उर्फी से इस बारे में पूछताछ की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी दुबई पुलिस वर्दी से पूछताछ कर रही है ऐसा भी हो सकता है कि वह इंडिया वापस आने के लिए उर्फी के टिकट्स को पोस्टपोन कर दें.
आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है इससे पहले भी बोल्ड आउटफिट की वजह से उर्फी को भारत में ही रेप और जान से मार देने की धमकी मिल चुकी है लेकिन बेबाक और बिंदास और भी वही पहनती है जो उन्हें पसंद आता है लेकिन इस बार मामला थोड़ा सीरियस हो चुका है क्योंकि वह अपने देश में नहीं है दुबई पुलिस ने शिकंजा कसा है.
उर्फी को रास नहीं दुबई की हवा पानी
लगता है दुबई की हवा पानी और उसी को रास नहीं आ रही है अभी वह इस मुश्किल में फंसी है और इससे पहले दुबई जाते ही उर्फी की तबीयत बिगड़ गई वह बीमार हो गई और फिर अस्पताल में अपना इलाज करा रही है अब दुबई की पुलिस उर्फी को लेकर किस नतीजे पर पहुंचती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा.