Passenger Urinated In American Flight: अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में नशे से धुत एक यात्री ने अपने ही दोस्त पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर फ्लाइट की लैंडिंग के तुरंत बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरी घटना AA292 अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट की बताई जा रही है।
नशे में धुत था यात्री
फ्लाइट में शुक्रवार (3 मार्च) रात 9:16 से उड़ान भरी और 14 घंटे 26 मिनट के बाद शनिवार 4 मार्च रात 10:12 दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरी। आरोपी कथित तौर पर अमेरिका के यूनिवर्सिटी का छात्र है और नशे की हालत में सोते समय उसने पेशाब कर दिया था। उसका कहना है कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। पेशाब नींद में निकल गया और एक साथ ही यात्री पर गिर गया। जिसने चालक दल से इसकी शिकायत कर दी।
आरोपी ने माफी मांग ली
सूत्रों ने बताया कि छात्र ने इसके लिए माफी मांगी, इसके बाद पीड़ित यात्री ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया। क्योंकि इससे उसका करियर बिगड़ सकता था। हालांकि एयरलाइन इसे गंभीरता से लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। एटीसी ने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया। जिन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। जहां नशे में धुत एक शख्स शंकर मिश्रा ने न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना के करीब 1 महीने बाद मिश्रा पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब ऐसा एक और मामला आने पर अमेरिकन एयरलाइंस ने इसे गंभीरता से लिया है।