UTI Disease: कोई भी बीमारी होने से पहले हमारे शरीर में उसके लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं, लेकिन कुछ बीमारियां ऐसी होती है जो बहुत ज्यादा बढ़ने के बाद ही समझ में आती है। इसके चलते कई बार व्यक्ति को जान से भी हाथ धोना पड़ता है, तो कई बार शरीर के अंग भी गवाने पड़ते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भी अपने शरीर के अंग गंवाने पड़े।
साल 2017 में यूके में रहने वाली किम स्मिथ नाम की महिला को सेप्सिस हुआ, जिसके चलते अपने शरीर के चार अंग कटवाने पड़े। जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का डबल हैंड ट्रांसप्लांट किया।
UTI के बाद होती है सेप्सिस की समस्या
किम ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मामूली से इंफेक्शन के कारण यह नौबत आ जाएगी और उसे अपने अंग गंवाने पड़ेंगे। इस पूरे मामले की शुरुआत स्पेन से हुई। कुछ साल पहले की छुट्टियां बिताने के लिए स्पेन गई थी। जहां उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन के बाद सेप्सिस की समस्या का सामना करना पड़ा
साउथवेस्ट न्यू सर्विस की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने किम को 9 महीने के लिए अस्थाई कोमा में रखा। यूटीआई के बाद कम के शरीर में फैले सेप्सिस के कारण उनकी टांगें और हाथ काटने पड़ी। इस बीमारी से पहले किम हेयर ड्रेसर के रूप में काम किया करती थी। चारों अंग खराब होने के बाद किम को डबल हैंड ट्रांसप्लांट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
बता दें कि लीड्स जनरल इंफरमरी को चुनिंदा अस्पतालों में से एक है, जहां पर डबल हेयर ट्रांसप्लांट के इस पूरे प्रोसीजर को काफी सफलता पूर्वक किया जाता है। किम ने बताया कि मेरे अंगों का काटना सुनिश्चित है। जब डॉक्टर ने मुझसे इस बारे में बात की तो मैंने बस इतना कहा हां यह ठीक है,ऐसा कर दो। मैं यह जानती हूं कि मेरा अंग बिल्कुल खराब हो चुका है और अब कुछ भी नहीं किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि डबल हैंड ट्रांसप्लांट के बाद मैं कुकिंग के साथ सारे काम कर पाऊंगी।
स्पेसिस से 17 लाख लोग होते हैं प्रभावित
आपको बता दें कि सीडीसी यानी के Centers For Disease Control And Prevention के मुताबिक दुनिया भर में हर साल लगभग 17 लाख लोग से स्पेसिस के कारण प्रभावित होते हैं। इसकी शुरुआत शरीर में किस इंफेक्शन के कारण होती है। धीरे-धीरे जब यह शरीर में बढ़ने लगता है तो इससे ऑर्गन फेल होने लगता है जिससे व्यक्ति की मौत हो सकती है।