Varanasi Night Bazaar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ महीने पहले नाईट बाजार तैयार किया गया था। वाराणसी में जब ये नाईट बाजार बन कर तैयार हुआ तब, इसकी खूबसूरती को देख कर लोग बहुत खुश हुए थे। लोग स्थानिये सांसद सह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की खूब तारीफ कर रहे थे। लेकिन उद्घाटन के महज तीन महीनों के बाद ही ये नाईट बाजार बुरी तरह से बदहाल स्थिति में चला गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर को देख कर ही इसके बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दरअसल जिन पिलरों पर खूबसूरत पेंटिंग उकेरी गई थी ,वहां आज जगह जगह पोस्टर चिपके हैं ,जो नाईट बाजार की खूबसूरती पर धब्बे का काम कर रहे हैं.इसके आलावा जगह जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। कई जगह तो गंदा पानी भी जमा हुआ दिखाई दे रहा है। उद्घाटन के तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक वहां न ही दुकाने खुल पाया है और तो और वहां बेसिक चीजे जैसे शौचालय की भी व्यस्था भी नहीं है।
प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये नाइट बाजार
प्रधनमंत्री सह वाराणसी के स्थानीय सांसद नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले इस नाइट बाजार , उद्घाटन के 3 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है।इसके अलावा वहां पर जरुरी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। जब से प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के सांसद बने हैं तब से ही बनारस के विकास के लिए कई योजना चलाई जा रही है। लेकिन बहुत से ऐसे योजना है ,जो सिर्फ कागजो पर दिखाई दे रही है। जमीन उसका कोई अता पता नहीं है।
इस वजह से नाइट बाजार शुरू होने में हुई देरी
10 करोड़ के लागत से यूपी का पहला नाईट बाजार बनारस में बन कर तैयार हुआ ,लेकिन उद्घाटन के 3 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक ये बाजार शुरू नहीं हो पाया है। वाराणसी के लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाइट बाजार तैयार किया गया था।
नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि नवरात्री से बाजार को शुरू हो जाएगा । लेकिन नवरात्री बीत जाने के बाद भी ये शुरू नहीं हो पाया है। वाराणसी नगर निगम के आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि टेंडर के जरिये जिस कम्पनी का चयन हुआ था उसकी और से बैंक में पैसा जमा नहीं किया गया। इस वजह से ये नाइट बाजार शुरू नहीं हो पाया।
नगर निगम ने कहा कि जल्द ही इसे शुरू किया जायेगा। सबसे पहले यहां यूटिलिटी से जुडी सेवाएं शुरू होंगी और फिर यहां दुकानें खोली जाएगी।