Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Vidhansabha Election: चुनाव की तारीख घोषित होते ही चुनावी राज्यों में बढ़ी हलचल, जानिए चुनाव के शेड्यूल जारी होने पर किसने क्या कहा?

Assembly Election 2023: देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज(9 अक्टूबर 2023)तारीख की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आप प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान, मिज़ोरम, मध्यप्रदेश, और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की मतगणना एक साथ एक दिन ही होगी।


चुनाव की तारीख़ें घोषित
मिज़ोरम: 7 नवंबर
छत्तीसगढ़: 7 & 17 नवंबर
मध्य प्रदेश: 17 नवंबर
राजस्थान: 23 नवंबर
तेलंगाना: 30 नवंबर
नतीजे: 3 दिसंबर
वहीं चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के बाद से ही चुनावी राज्यों में हलचल मच गई है। सभी दल के नेता कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद नेताओं का क्या रिएक्शन रहा चलिए इस रिर्पोट के जरिए समझते हैं।


जेपी नड्डा ने क्या कहा?
चुनाव की तारिख के ऐलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में  सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।”


बीजेपी की विदाई का भी उद्घोष हो गया है- खरगे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि, “5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है।”


भूपेश बघेल बोलें- तैयार हैं
वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, “हैं तैयार हम!शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार”।


अशोक गहलोत ने की भावुक अपील
वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कहा कि, आपके सहयोग से अपने कार्यकाल में हमने सारे काम दिल से किए हैं। बचत, राहत, बढ़त की ऐतिहासिक जनहितैषी योजनाओं को लागू कर हर ढाणी तक मुस्कान बिखेरने की पूरे मन से कोशिश की। जिससे राजस्थान चार गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।अब हमारा उद्देश्य #RajasthanMission 2030 के तहत नं 1 राजस्थान के संकल्प को साकार करना है।अतः हमारा निवेदन है कि हम सभी पूरे मन से राजस्थान को अव्वल बनाने में जुट जाएं।काम किया है दिल से #कांग्रेस फिर से

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles