DK News

असम-मेघालय बॉर्डर पर भड़की हिंसा, फायरिंग में 6 लोगों की मौत

IMG 20221123 003016IMG 20221123 003016



Assam Meghalaya Border Clash: असम मेघालय बॉडर पर मंगलवार को सुबह फायरिंग की घटना के बाद  भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है । पुलिस लकड़ी तस्करी कर रहे एक ट्रक को रोका था. जिसके बाद पुलिस और तस्करों के बीच झड़प हुई । जिसके बाद एक फॉरेस्ट गार्ड सहित 6 लोगों की मौत हो गई । इस घटना के मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।


मेघालय के वेस्ट जैतिया हिल्स,ईस्ट जैतिया हिल्स,ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई,ईस्टर्न वेस्ट खाली हिल्स,वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट हिल्स में इंटरनेट निलंबित किया गया है ।मेघालय को मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में मेघालय के 5 और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई । घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया ।

मेघालय और असम के सीएम के बीच में हुई बात
कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई है। उन्होंने कहा कि, घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जाएगी । मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। वेस्ट कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर ऊपर असम वन विभाग के एक दल ने तड़के करीब तीन बजे रोका।


ट्रक के न रुकने पर की फायरिंग
उन्होंने बताया कि ट्रक के ना रुकने पर वन विभाग के कर्मियों ने उस पर गोलियां चलाई और उसका टायर पंचर कर दिया। चालक ,उसका एक सहायक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकला ।अली ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी जीरिकेडिंग थाने के अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

भीड़ हो गई एकत्रित
उन्होंने बताया कि इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग करने लगी। भीड़ ने वन विभाग के कर्मी और पुलिस को घेर लिया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को गोली चलानी पड़ी। अधिकारी ने कहा कि घटना में वन विभाग के एक होम गार्ड की मौत हो गई। स्थिति अब नियंत्रण में है। वन कर्मी विद्यासिंग लेखटे की मौत कैसे हुई, अभी तक नहीं हो पाया है।


मेघालय और असम के बीच हुआ था समझौता
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के बीच मार्च में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के कुछ महीने बाद ही यह हिंसा हुई है। तब दोनों मुख्यमंत्री ने दोनों राज्यों के बीच 894. 9 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ में 12 विवादित क्षेत्रों में दशकों पुराने विवाद को हल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समझौते को ऐतिहासिक बताया था। और कहा था कि इस पर हस्ताक्षर करने से 70% विवाद सुलझ जाएगा। इस क्षेत्र में विवाद को सुलझाने के लिए शर्मा और संगमा ने अगस्त में बातचीत की थी।

Exit mobile version