DK News

Viral Khabar: गोड्डा से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति ने कर्ज लेकर कराया नर्सिंग का कोर्स, नौकरी लगते ही पत्नी हुई फरार

IMG 20231005 222701IMG 20231005 222701

Ajab Gajab News: पिछले दिनों यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण चर्चा का विषय बना था। उस प्रकरण में ज्योति मौर्य के पति ने उसे सिविल सर्विसेज की तैयारी करवा कर एसडीएम बनवाने में मदद की थी।लेकिन जब पत्नी को नौकरी लग गई तो वह पति को छोड़कर दूसरे के प्यार में पड़ गई। ठीक इसी तरह का मिलता जुलता मामला अब झारखंड के गोड्डा से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर एएनएम बनाया। जब उसे नौकरी लगी तो अपने पति को टाटा बाय-बाय कह कर पड़ोसी के संग फरार हो गई।


पीड़ित पति ने दर्ज कराया मामला
दरअसल, झारखंड के गोड्डा में एक डिलीवरी बॉय ने ढाई लाख रुपये कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। लेकिन पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।अब पत्नी की खुदगर्जी और बेवफाई का मामला चर्चा में आ गया है। इस संबंध में पीड़ित पति ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।


कर्ज लेकर करवाया एडमिशन
गोड्डा नगर थाना इलाके के कठौन गांव निवासी पीड़ित टिंकू यादव ने बताया कि, उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी और पढ़ने में तेज भी थी। इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर पत्नी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे उन दोनों का भविष्य सुधर जाएगा।इसके बाद टिंकू ने पत्नी का दाखिला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया। कोर्स कंप्लीट होते ही पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
अब जब ये मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग एक बार फिर ज्योति मौर्य को याद करने लगे। अब ये ख़बर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इस घटना को ज्योति मौर्य पार्ट 2 बता रहे हैं।

Exit mobile version