DK News

Viral Khabar: लगातार 3 साल तक 960 बार दिया ड्राइविंग टेस्ट, 11 लाख रूपए खर्च किए, फिर जा कर मिला ड्राइविंग लाइसेंस

IMG 20230327 165056IMG 20230327 165056


Woman Passes Driving on 960th Attempt: दुनिया के लगभग सभी देशों में मोटर व्हीकल चलाने के लिए आपको जरूरी टेस्ट पास करने होते हैं। उसके बाद ही आपको मोटर व्हीकल चलाने का लाइसेंस प्राप्त होता है। यह एक बहुत लंबा प्रोसेस होता है। लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में महीनों लग जाते हैं।कई लोगों को दो-तीन बार जा  टेस्ट देना पड़ता है, फिर जाकर वह टेस्ट पास करते हैं। लेकिन दक्षिण कोरिया में रहने वाली एक महिला को ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने में 18 साल का वक्त लगा। इस दौरान महिला ने 960 से ज्यादा बार टेस्ट दिए, फिर जा कर उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिला। यह पढ़कर आपको विश्वास नहीं हुआ होगा कि कोई ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए 960 बार टेस्ट भी देगा क्या? तो चलिए हम आपको बताते हैं इसकी पूरी कहानी।


3 साल तक लागातार ड्राइविंग टेस्ट देती रही
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से 36 मील की दूरी पर रहने वाली जहां चा सा सून नाम की महिला की धैर्य और उसकी हार न मानने की क्षमता के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां हम किसी काम को 8 से 10 बार करने के बाद छोड़ देते हैं। वहीं यह महिला हर हफ्ते में 2 बार ड्राइविंग केस लगातार 3 साल तक देती रही। इतना इंतजार और मेहनत करने के बाद उसे अपने हाथों में डीएल मिल सका।


780 बार लिखित परीक्षा दी और 10 बार प्रैक्टिकल
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां चा सा सून पहली बार साल 2005 के अप्रैल महीने में ड्राइविंग टेस्ट के लिए लिखित परीक्षा दी थी। इसमें फेल हो जाने के बाद उसने 780 बार फिर से परीक्षा दी। हफ्ते में दो बार उसकी परीक्षा होती रही, जब तक कि वह पास नहीं हो गई। इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ प्रैक्टिकल टेस्ट का, इस काम में पास होने के लिए उसे 10 और अटेंम्पड करने पड़े। यानी कुल 960 बार परीक्षाओं से गुजरने के बाद जहां चा सा सून के हाथों ड्राइविंग लाइसेंस आ सका। अब उनकी उम्र 69 साल है, जब उन्हें गाड़ी चलाने की सरकारी परमिशन मिली है।


ड्राइविंग लाइसेंस पाने में 11 लाख रूपए हुए खर्च
इतना ही नहीं इस महिला ने ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के पूरे प्रोसेस में £11000 यानी एक 11,00,000 रुपए से भी ज्यादा खर्च किए, तब जाकर उन्हें लाइसेंस मिल सका। उसने अपने सब्जी बेचने के बिजनेस के लिए यह लाइसेंस चाहिए था, ताकि लॉरी ड्राइव कर सके। अब उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद दक्षिण कोरियन कंपनी हुंडई की मैन्युफैक्चरर्स की ओर से एक नया वाहन गिफ्ट के तौर पर दिया गया है, जिसकी कीमत लाखों में है। इतना ही नहीं उस गाड़ी के विज्ञापन में भी इस महिला को दिखाया जाएगा। महिला को लाइसेंस मिलने के बाद सबसे ज्यादा खुशी उसके ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर को हो रही है।

Exit mobile version