DK News

Viral News: 23 साल के बेटे की मां को हुआ 25 साल के लड़के से प्यार

2022 10 07 18 43 12 9362022 10 07 18 43 12 936

23-year-old son’s mother falls in love with 25-year-old boy : कहा जाता है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है ,जहां लोग अपने से छोटी उम्र के शख्स में प्यार की तलाश कर लेते हैं, तो कभी अपने से बड़ी उम्र के शख्स में उन्हें प्यार मिल जाता है। कई बार तो इनमें से कुछ जोड़ियां तो फिर भी देखने में ठीक लगती है। लेकिन कुछ इतनी अजीब होती है कि लोगों के लिए पचा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।एक ऐसी ही जोड़ी है 28 साल की महिला और 25 साल के लड़के की जो एक दूजे के प्यार में डूबे हुए हैं।

इस तरह के प्यार भरे रिश्ते  में रहने वालों के लिए पूरी सामान्य बात होती है। लेकिन आसपास रह रहे  लोगों के लिए यह बेहद अजीब होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही सच्ची घटना बता रहें हैं जिसमें, 48 साल की रचेल कउडेल( Rachel Caudele) को अपने से लगभग आधी उम्र के लड़के से प्यार हो गया ।तो उन दोनों को तो कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि मां बेटे की तरह दिखने वाली है जोड़ी की मुलाकात एक दूसरे से टिंडर एप के जरिए हुई ।


23 साल के बेटे की मां का 25 वर्षीय बॉयफ्रेंड


तलाकशुदा और दो बच्चों की मां रचेल कउडेल(Rachel Caudele)  देखने में पूरी तरह से  यंग लगती हैं। लेकिन लोगों को उनका ये रंग- रूप अब अखरने लगा,जब से उन्होनें अपने से 23 साल छोटे लड़के के साथ रिश्ता बना लिया। वे 25 साल के एलेक्स माइकल (Alex Michael) के साथ रिश्ते में है और इस रिलेशनशिप को 2 साल बीत चुके हैं। टेक्सस के ऑस्टिन में एक इंटरनेशनल स्कूल के लिए काम करने वाली रचेल ASL डायरेक्टर हैं और उनका खुद का 23 साल का बेटा है। बेटे से सिर्फ 2 साल बड़े  लड़के के साथ रिश्ते में आने की वजह से आस पास रह रहे लोग काफी कुछ बुरा भला कहते हैं।

एक एप के ज़रिए बनाई जोड़ी


डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एयरसेल दो बेटों की मां है जिसमें एक की उम्र 23 साल और दूसरे की 19 साल है। रचेल का कहना है कि ,उन्होंने एक दोस्त की सलाह पर अपना टिंडर अकाउंट बनाया । वहीं उनकी मुलाकात एलेक्स से हुई और दोनों ने फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी। पेशे से वेबसाइट क्रिएटर एलेक्स को भी रचेल पसंद थी और दोनों ने न्यूयॉर्क में पहली मुलाकात की । दोनों ने साल 2021 में साथ रहना शुरू कर दिया और तब से साथ ही है । अब एलेक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया हैं। वैसे रसेल के 23 साल के बेटे को तो उस रिश्ते से एतराज नहीं है लेकिन एलेक्स के परिवार वाले इस रिश्ते के प्रति अच्छी राई नहीं रखते।

रचेल और एलेक्स के रिश्ते के बारे में आपलोग क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Exit mobile version