DK News

Viral News: अम्मी की शिकायत दर्ज कराने वाले हमजा को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिफ्ट की साइकिल और चॉकलेट

narottam mishra sixteen ninenarottam mishra sixteen nine

Viral News: मध्य प्रदेश से बीते दिनों 3 साल के बच्चे हमजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें हमजा नाम का बच्चा अपनी मम्मी से नाराज होकर पुलिस थाने पहुंचा था और उनकी शिकायत लगाई थी। यहां तक कि हमजा ने अपने मम्मी को जेल में बंद करने की भी मांग की थी। हमजा की नाराजगी को खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें तोहफा देकर मानने की कोशिश की है।

वीडियो कॉल पर नरोत्तम मिश्रा ने की बात

जी हां जब भी वीडियो वायरल हुआ तब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे से फोन पर वीडियो कॉल कर बात की। इस दौरान बच्चे ने गृह मंत्री से चॉकलेट और साइकिल की मांग की। उसकी यह इच्छा पूरी करते हुए मंगलवार को ही बच्चे के घर साइकिल और चॉकलेट पहुंचा दी गई है, जिसे देखकर बच्चा बहुत खुश हुआ है। अब यह कहा जा सकता है कि हमजा की नाराजगी खत्म हो गई है, क्योंकि उससे उसका पसंदीदा चॉकलेट भी मिल गया है।

साइकिल और चॉकलेट देख कर खुश हुआ हमल

साइकिल और चॉकलेट पाकर खुश हुआ हमजा

वायरल वीडियो में बच्चे की मासूमियत देखकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने वीडियो कॉल पर बच्चे से बात की और उसे चॉकलेट और साइकिल गिफ्ट करने की बात कही। मंगलवार के ही दिन हमजा को दिवाली से पहले उसका तोहफा पुलिस द्वारा पहुंचा दिया गया।साइकिल और चॉकलेट पा कर हमजा की खुशी का ठिकाना नही है। अच्छी बात तो यह है कि वह आप अपनी मम्मी से भी नाराज नहीं है।

मम्मी ने प्यार से मारा था चांटा, बेटा पहुंच गया थाने

मामला दरअसल यह था कि रविवार दोपहर को बच्चे की मम्मी उस से नहलाने के बाद काजल लगा रही थी बेटा ना-नुकुर कर रहा था तो मम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। इसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह से शांत कराया गया। इसके बाद वह अपने पापा के साथ शिकायत लेकर पुलिस के पास जाने की जिद करने लगा। उसने पापा से कहा कि पुलिस के पास चलो अम्मी को जेल में डालना है। बहुत मनाने पर भी वह नहीं माना तो पापा उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे। थाने में प्रभारी के साथ उसकी बातचीत का मासूमियत भरा वीडियो वायरल हुआ था। दिल रखने के लिए महिला एसआई ने बच्चे की शिकायत भी दर्ज की थी।

Exit mobile version