Viral khabar Urfi Javed Brother: कपड़ों के लेकर लोग बहुत ही सजग होते हैं। हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो हमेशा सिंपल डिसेंट कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो वहीं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ट्रेंडिंग फैशन के अनुसार अपने ड्रेस का लुक चेंज करते रहते हैं। बहुत से लोग अपने फेवरेट स्टार्स के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी करते हैं। इस समय अपने अजब-गजब स्टाइल के कपड़े पहनने को लेकर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऊर्फी जावेद चर्चा में रहती है। हम लोग भी अपने दोस्तों में जब भी किसी को उठ पटांग कपड़े पहने हुए देखते हैं तो उसे ऊर्फी जावेद का कॉपी बताते हुए उसे चिढ़ाते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर ऊर्फी जावेद को टक्कर देने के लिए एक और शख्स आ गया है जिसका एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद उसे उर्फी जावेद का भाई बता रहे हैं।
बोरे के बने कपड़े में दिखा शख्स
इंस्टाग्राम पर SHREE RAM VASTRA BHANDAR NX ने अपने नए कपड़ों की कलेक्शन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स बोरे के ड्रेस में नजर आ रहा है। वह बोरे से बना हुआ शर्ट और पेंट पहना हुआ है। शख्स के इस ड्रेस को एक्सेसरीज और जूतों के साथ पैयर किया गया है। यह वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है और वीडियो के कैप्शन में दुकान का एड्रेस भी लिखा हुआ है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है।
उर्फी जावेद का भाई बर्फी जावेद
जबसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तो लोग इस पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक शख्सने ड्रेसिंग स्टाइल देख कर उसे उर्फी जावेद का भाई तक बता दिया, तो वहीं दूसरे यूज़र ने शख्स का नाम बर्फी जावेद बताया है। जबकि एक अन्य ने शख्स को कचरा वाला कहा। वीडियो देख कर लोगों का हंसी का ठिकाना नहीं रहा रहा है। लोग इस बात को सोच रहे हैं कि ऐसा हो सकता है क्या कि कोई एक दुकानदार बोरे के कपड़े बनाकर उसे बेचेगा।