American Youtuber Viral Video: सोशल मीडिया अक्सर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कई बार हमारी जिंदगी से सीधे जुड़े होते हैं, तो कई बार ऐसा भी होता है जो कुछ ऐसा दिख जाता है जिसमें ज्यादा दिमाग लगाने की बजाय सीधा हंसी आ जाती है। इस वक्त भी एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक विलायती शख्स अपने छोटे से बच्चे और पत्नी से ठेठ बिहार की भाषा मैथिली में बात कर रहा है।आप इसे देखेंगे तो आदमी की शक्ल देखकर लगेगा कि यह कोई अंग्रेज है जो फैमिली टाइम बिता रहा है। जैसे ही इस वीडियो के वॉल्यूम आप बढ़ाएंगे आपकी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
‘बच्चे को लग रहा है कि उसका बाप पागल हो गया है’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंग्रेज सा दिखने वाला आदमी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फुर्सत में बैठा कर वीडियो बना रहा है। वह अपने बच्चे से ठेठ बिहार की भाषा मैथिली में पूछता है कि, ‘बाउवा मैथिली बुझैए छिहि’।यह सुनकर पहले तो बच्चा उसकी ओर अजीब सी नजर से देखता है और फिर वह मुंह फेर कर पास में बैठी मां के पास चला जाता है। उस पर आदमी हंस कर कहता है कि, बच्चे को लग रहा है कि उसका बाप पागल हो गया है। इसके बाद वो अपनी पत्नी को कहता है ‘कनिया….’ जिसके बाद वो भी कैमरे के फ्रेम से बाहर हो जाती है।
इस देश का रहने वाला है शख्स
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोग अंग्रेज युवक को मैथिली भाषा बोलते हुए सुन कर हैरान हो रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट करते नज़र आ रहे हैं। बता दे कि यह वीडियो एंड्रयू हिक्स नाम के एक यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो अक्सर भोजपुरी और मैथिली भाषा में रील बनाते रहते हैं। बताते दें कि वो अमेरिका के रहने वाले हैं लेकिन उसके बाबजूद वो मैथिली और भोजपुरी धाराप्रवाह बोल लेते हैं।