DK News

Viral Video: होम वर्क न करने के लिए बच्चे ने बनाया ऐसा बहाना, सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखें वीडियो

IMG 20231002 113515IMG 20231002 113515

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन माता-पिता अपने बच्चों के क्यूट वीडियो अपलोड करते ही रहते हैं। और  उसे लोग भी बहुत पसंद करते हैं।वही आजकल कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा होमवर्क ना बनाने को लेकर अपने मां के सामने कई तरह के बहाने करते हुए दिखाई देते हैं।यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे का बहाना बनाने का क्यूट अंदाज बेहद ही पसंद की जा रही है।

‘मुझे सांस अच्छे से नहीं आ रही है’

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बच्चों को होमवर्क करने के लिए कहती हैं। मगर वह स्टडी टेबल पर बैठते ही रोने लगता है। और पूछने पर कहता है‌ मुझे सांस अच्छे से नहीं आ रही है। बार-बार अटक जा रही है। उसका बहाना सुनते ही मां उसे डांटते हुए कहती है कि, खेलते समय सांस नहीं अटकती है?इस पर बच्चा जवाब देता है ‘खेलते समय भी सांस अटक जाती है। अच्छे से नहीं आती है।’ इसके बाद मां उससे कहती है सांस अटक रही है तो क्या करें? अब इस पर बच्चा कहता है पापा को बुलाओ इतना कहते ही वह रोना शुरू कर देता है।

‘बच्चे का ब्रांडेड बहाना’

महिला सब समझ रही होती है कि, पढ़ाई न करने के लिए वह ऐसे बहाने बना रहा है। सोशल मीडिया पर बच्चे का क्यूट बहाना तेजी से वायरल हो रहा है।its_me_tarun_shukla नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘बच्चे का ब्रांडेड बहाना’। वहीं इस वीडियो में बच्चे का क्यूट अंदाज लोगों को ख़ूब पसंद आ रही है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। साथ ही अपने बच्चे से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं।

Exit mobile version