DK News

Viral Video: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे ने मांगी दहेज में मोटरसाइकिल, ससुर ने चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

IMG 20230511 141334IMG 20230511 141334


Viral Video: दहेज लेना और देना दोनों सामाजिक बुराई के साथ-साथ अपराध की श्रेणी में भी आता है। अक्सर दहेज के कारण बहू की ससुराल में हत्या तक कर दी जाती है। इस तरह की खबरें खासकर यूपी और बिहार से ज्यादा सुनने को मिलती है। दहेज को लेकर कई तरह के हिंसा देखने को मिलता है। जिसे दूर करने के लिए सरकार ने कानून तक बनाया है। लेकिन अभी तक उस हद तक कानून को सफलता नहीं मिल पाई है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि दहेज की मांग करने पर दुल्हन के पिता ने ऐसी सजा दी जो लोगों के लिए नजीर बन गया। शायद ही आपने इस तरह की खबरें कभी देखी या सुनी होगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दहेज की मांग करने पर एक दूल्हे को दुल्हन की पिता ने चप्पल से पिटाई कर दिया।


मांगा मोटरसाइकिल, मिली चप्पल की पिटाई
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो स्क्रिप्टेड है या रियल या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को रियल घटना बता रहे हैं, तो कुछ इसे स्क्रिप्ट बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जयमाला के मंच पर खड़े दूल्हे अपने ससुर से मोटरसाइकिल की मांग करता है। जिसे सुनने के बाद लड़की के पिता गुस्सा हो जाते हैं और गुस्से में दमाद की चप्पलों से पिटाई करने लगते हैं। इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके विज ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘दहेज का विरोध करें, परंतु इस तरह का तरीके का समर्थन नहीं’।


पिटाई के बाद शादी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स दूल्हे का गिरेबान पकड़े उसे चप्पल दिखा रहा है इसके कुछ समय बाद वह उसे चप्पल से पीटना शुरू कर देता है।


वीडियो में शख्स कहता है कि, हम जमीन बेचकर तुमको मोटरसाइकिल दिलाएं तभी कुछ अन्य लोग भी आ जाते हैं। इसके बाद महिलाएं पारंपरिक गीत जाने लगती है और दूल्हा दुल्हन का हाथ कर कर आगे बढ़ने लगते हैं। इस वीडियो को मनोज पावर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह ससुर जी….. दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, पील पड़े चप्पल उतारकर… आनंद लीजिए पर दहेज नहीं।’


वीडियो पर लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
वायरल वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह असली नहीं है, यह रील कॉमेडी है’  वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘पाव पूजन के स्थान पर चप्पल से धुनाई, दहेज लोभियों के लिए एक सबक।’ एक  अन्य यूजर ने लिखा, ‘और और लेगा मोटरसाइकिल।’

Exit mobile version