DK News

Viral Video: एक बार फिर मेट्रो का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख माथा चकरा जाएगा

IMG 20240223 181903 jpgIMG 20240223 181903 jpg

Metro Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल होता रहता है। कभी मेट्रो में लोग मार-पीट करते दिखाई देते हैं तो कभी डांस करते हुए नजर आते रहते हैं।तो कई वीडियों में अश्लील हरकत करते दिखाई देते हैं। एक बार फिर मेट्रो का वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि मेट्रो में ऐसा भी हो सकता है क्या?ये वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।साथ ही वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो देख माथा चकरा जाएगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आप कहेंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या? वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो कोच में अपनी साइकिल लेकर पहुंच गई है। कोच में स्टैंड के पास साईकिल के साथ खड़ी लड़की किसी लड़के से बात कर रही है। वहीं सामने बैठा शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।साथ अगल-बगल बैठे लोग इसे देख कर आश्चर्यचकित हो रहे हैं।लोग सोच रहे होंगे कि इसने साईकिल कैसे लेकर आ गया।वहीं अभी तक ये बात सामने नहीं आ पाई है कि ये वीडियो कौन से मेट्रो का है और कौन से स्टेशन का है?

‘वो स्त्री हैं, कुछ भी कर सकती हैं’

अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर से वीडियो को देख कर लिखा कि, भाई ये मेट्रो में साइकल ले कैसे गयी , क्या साईकल ले जाने की इजाजत है ? इतनी चेकिंग के बाद भी कैसे पॉसिबल है ? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोग 4 व्हीलर भी लेकर चले जाएंगें। वहीं एक यूजर ने लिखा कि फिर कुछ दिन बाद खुद का बेड लेकर भी आ जाएंगे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज साइकिल लाई है कल स्कूटी लाएगी।वहीं एक यूजर ने लिखा कि, वो स्त्री हैं, कुछ भी कर सकती हैं।

Exit mobile version