Up Viral Video:उत्तर प्रदेश के सड़कों ने योगी सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खोल दी है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सड़कों की दयनीय हालत की खुद ही गवाही दे रहा है। यह वीडियो सीतापुर जिले का है। यहां पर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने यूपी सरकार के विकास की पोल खोल दी। सीतापुर में सड़क पर काफी गड्ढे थे और पानी भरा था। जहांगीराबाद चौराहे वाली इस सड़क से एक वीआईपी काफिला गुजर रहा था इस काफिले में कई बड़े आला अधिकारी महंगी कारों में सवार थे इस दौरान काफिले के सामने से ई रिक्शा आता है और उससे वीआईपी काफिले को साइड देने के चक्कर में सड़क पर बने गड्ढे में ई-रिक्शा पलट जाता है।
VIP को साइड देने के चक्कर में पलटा रिक्शा
ई रिक्शा पर बैठे लोग भी पलट जाते हैं। यह एक बड़े हादसे को दावत देता हुआ नजर आ रहा है। शुक्र है कि रिक्शा पर बैठे सवारियों को कुछ भी नहीं हुआ। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती हैरत की बात तो यह है कि जो अधिकारी लोगों की सुरक्षा की बात करते हैं रिक्शा पलटने के बाद भी उनका काफिला लगातार चलता रहा और किसी ने भी गाड़ी से उतरकर ई रिक्शा की सवारियों को नहीं संभाला। हालांकि यह गाड़ियों को साइड देने के चक्कर में ही हुआ है।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
हालांकि जब आसपास के लोगों ने यह हादसा देखा तो भाग कर आए और ई रिक्शा को खड़ा किया। रिपोर्ट के मुताबिक घटना सोमवार की है। वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जिन अधिकारियों की नजर अंदाजी की वजह से सड़कों की यह हालत है, वह किसी का हाल तक नहीं पूछ रहे हैं। लोगों ने लिखा कि अधिकारियों ने गिरे हुए ई रिक्शा को उसी तरह से इग्नोर किया है, जैसे आज-कल सरकार गिरते रुपए को इग्नोर कर रही है।
बलिया जिले में भी हुई थी ऐसी हादसा
आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 15 नवंबर तक प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले बलिया जिले से भी एक ऐसी ही वीडियो सामने आया था। इसमें एक शक्स रिपोर्टर को हंसता हाल सड़कों के बारे में बता ही रहा था कि पीछे एक हादसा हो जाता है और रिक्शा गड्ढे में पलट जाता है। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और अब दोबारा से ऐसा ही हादसा हुआ है और इसका भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।