DK News

Viral Video: डॉक्टर ने अपनाई ऐसी ट्रिक की इंजेक्शन लेते वक्त बच्चा रोने के बदले हंसता रहा

IMG 20221101 193832IMG 20221101 193832



Viral Video: छोटे बच्चे इंजेक्शन लगने पर दर्द से चीखते चिल्लाते हैं। जोर-जोर से रोते हैं जिसे देखकर मां-बाप के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों का कलेजा सिहर उठता है। लेकिन इसे रोका नहीं जा सकता ।क्योंकि यह उस बच्चे की सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है। फिर भी हर बच्चे के पेरेंट्स यह चाहता है कि, कोई ऐसी ट्रिक हो जिसके जरिए इंजेक्शन लगने पर बच्चे कम से कम रोए। आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर बच्चे को इंजेक्शन लगाता है , इंजेक्शन लगने पर बच्चा रोने के बजाय  मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है ।डॉक्टर की ट्रीक को देख लोग अचंभित हो गए हैं।


ट्विटर पर @TansuYegen नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चे इंजेक्शन लेने के बाद रोने के बजाय मुस्कुरा रहा है ।डॉक्टर के ये बेहद चौकाने वाले ट्रिक को देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग डॉक्टर को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे हैं ।जो उन्होंने बच्चों को इंजेक्शन देने के लिए ऐसा ट्रिक अपनाया है ।वीडियो अमेरिका के पेडियाट्रिशियन डॉ. विलियम एम गेरबा का है। जो अपनी बातों से बच्चों को ऐसा मुस्कुराते हैं कि बच्चा इंजेक्शन लगने के वक्त भी रोने के बदले मुस्कुराता हुआ दिखाई देता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते नजर आ रहे हैं।

Social media पर वायरल हो रहा वीडियो


इंजेक्शन लगने के समय रोने के बदले मुस्कुराता दिखा बच्चा

इंजेक्शन लगे और बच्चा रोए ना ऐसा कम ही देखने को मिलता है ।लेकिन वायरल वीडियो में एक डॉक्टर ऐसा भी दिखाई दे रहा है। जिसने बच्चे को वैक्सीन देने से पहले इस तरह खेलते रहे कि ,इंजेक्शन लग जाने के बाद भी उसे पता नहीं चला की उसे इंजेक्शन लगा है ।थोड़ा गुनगुनाते थोड़ा गुदगुदा , पानी के बुलबुले को दिखाते हुए डॉक्टर ने बच्चे को ऐसे डिस्ट्रेक्ट किया कि सुई लगने के बाद भी बच्चा उसी में मग्न रहा, और उसे दर्द का एहसास तक भी नहीं हुआ। ऐसा देखने के बाद ना सिर्फ उस बच्चे के मां-बाप को राहत मिली होगी बल्कि उस बच्चे के आसपास देख रहे लोग भी इस नई ट्रिक को देख कर हैरान होंगे।

भगवान का रूप है ऐसे हंसाने वाले डॉक्टर  हंसाने वाले डॉक्टर


सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा गया है कि “इंजेक्शन से पहले बच्चे को समझाते डॉक्टर “ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर हर किसी ने इस डाक्टर के एफर्ट को सराहा। लोगों ने इस डॉक्टर को भगवान का रूप तक माना। एक यूजर से इस वीडियो पर कमेंट करने हुए लिखा कि”जब आप नौकरी से प्यार करते हैं तो ऐसा होना तय है” वहीं एक और यूजर ने लिखा ऐसे डाक्टर और ऐसे शिक्षक को दुनिया का खजाना बताया” ।
Exit mobile version