DK News India

Viral Video: समुद्रीजीव ने पहले कछुए को खाया ,फिर उसकी खाल को टोपी बना कर पहन लिया ,देखें वीडियो

IMG 20221018 201730IMG 20221018 201730

Viral Video: सोशल मीडिया पर कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon ) का एक काफी पुराना वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में कोमोडो ड्रैगन एक कछुए का खाल अपने सिर पर पहने हुए है। ड्रैगन ने कछुए का शिकार कर उसे खाने के बाद उसके खोल को अपने सिर पर पहन लिया था। इस समय इस वीडियो को fascinating ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। शेयर करने के तुरंत बाद से ही इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख भी लिया।कोमोडो ड्रैगन को दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली (lizards )माना जाता है। इसके शार्क की तरह दांत होते हैं।ये ड्रैगन बहुत ही जहरीला भी होता है। ये ऐसा जानवर है जो किसी भी चीज को खा सकता है।

2019 का ये वीडियो फिर से हो रहा है वायरल

ये वीडियो 2019 का है ,और एक बार फिर से इंटरनेट पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। पहली बार जब 2019 में ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, तो लोगो ने इस वीडियो को खूब शेयर किया था। फिर से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है ।वीडियो में ड्रैगन कछुए को खाने के बाद उसके खाल को पहले अपने सर पर टोपी के तरह पहन लेता है ।इसके बाद समुद्र तट पर मस्ती में चलता हुआ दिखाई देता है।फिर थोड़ी देर बाद वह उस काल को अपने सर से हिला कर नीचे गिरा देता है।
ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “कोमोडो ड्रैगन ने एक कछुए को खा लिया और फिर उसे टोपी की तरह पहना

वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई

वीडियो देखने के बाद लोगों ने कई मजेदार कमेंट किये,ये कह सकते हैं कि ” इस वीडियो ने प्रतिक्रियाओं की एक श्रृंखला शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा ,”यह काफी अजीब है।वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” यह भयानक है ” वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो को देखने के बाद लिखा ” प्रकीर्ति बहुत हिंसक है। इसी तरह ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

ड्रैगन को लुप्तप्राय जीव के तौर पर सूचीयबद्ध किया गया था

साल 2021 में कोमोडो ड्रैगन – दुनिया की सबसे बड़ी जीवित छिपकली को लुप्तप्राय जीव के तौर पर सूचीयबद्ध किया गया था।साथ ही ये ड्रैगन विश्व धरोहर की सूचि में भी इसे शामिल किया गया है। ज्यादातर कोमोडो ड्रैगन राष्ट्रीय पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

आपको कैसी लगी ये स्टोरी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Exit mobile version