DK News

West Bengal Violence: अब पश्चिम बंगाल के हुगली में भड़की हिंसा, बीजेपी सांसद के शोभायात्रा पर पत्थरबाजी

IMG 20230402 202344IMG 20230402 202344


West Bengal Hoogly Violence: रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा और आगजनी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल में रविवार (2 अप्रैल) को एक बार फिर हिंसा भड़क गई।बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के कार्यक्रम में बवाल हुआ। दिलीप घोष हुगली जिले के रिशड़ा में का शोभा यात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा पर दंगाइयों ने जमकर पत्थरबाजी की और आगजनी की। हिंसा के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव के माहौल मौजूद हैं।


हिंसा भड़कने के बाद पुलिस और सुरक्षा में लगे केंद्रीय जवानों ने दिलीप घोष को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी भी पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है।
इससे पहले हावड़ा में हुई थी हिंसा
इससे पहले रामनवमी के दिन देशभर में कई जगह पर हिंसा और आगजनी की खबर आई थी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के काजीपारा इलाकों में भी रामनवमी शोभा यात्रा पर पथराव हुआ। जिसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल गई। हिंसा के दौरान कई दुकान और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। जब कि पुलिस वाहन सहित कई गाड़ियों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि, हावड़ा में हुई हिंसा में भाजपा और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने करवाएं।


अभी तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
रामनवमी के अगले दिन यानी शुक्रवार को भी हावड़ा के काजीपाड़ा इलाका में लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर चलाए थे। जिसके बाद पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, साथ ही जमकर लाठियां भांजी। पत्थरबाजी में कई पुलिसवाले घायल हो गए थे। वहीं हावड़ा पुलिस के अनुसार उस घटना में अभी तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version