Winter Session of Parliament:अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। विपक्ष सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सोमवार 19 दिसंबर को राज्यसभा में वॉकआउट किया।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे(Mallikarjun kharge) ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। इस मुद्दे पर हम चर्चा नहीं करेंगे तो और किस बात को लेकर चर्चा करेंगे? हम सदन में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
भारत चीन सीमा विवाद(India-China Border Clash) पर चर्चा करने के लिए उनके नोटिस को अस्वीकार किए जाने के चलते संयुक्त विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।
प्रमोद तिवारी ने सीमा पर कथित रूप से निर्माण का मुद्दा उठाया
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार(19 दिसंबर) को राज्यसभा में चीन सीमा पर हो रहे कथित निर्माण का मुद्दा उठाया। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इतिहास में चर्चा नहीं हुई है। बता दे कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चीन के साथ सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था।
राहुल गांधी ने भी लगाया था गंभीर आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है। और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि, चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीटा जा रहा है।
भाजपा ने राहुल को दिया जवाब
अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प संबंधित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर बीजेपी नेता भी हमलावर है बीजेपी ने शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस उन्हें फौरन पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए वही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि राहुल गांधी ना केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।