कहते हैं सामान बेचना एक कला है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए अलग अलग यूएसपी लाती है। इतना ही नहीं खुद को नंबर बन बनाने के लिए और लोकप्रियता हासिल करने के लिए कंपनी अजीबोगरीब चीज़ें बनाती रहती है। हद तो तब होती है जब विचित्र प्रोडक्ट्स को लोग खरीदने भी लगते हैं।कंपनियां किसी विशेष तबके को अपना टार्गेट ऑडियंस बनाती हैं और उन्हें ध्यान में रखकर सामनों को लॉन्च करती हैं। हाल ही एक कंपना चर्चा में है जिसने एक बहुत ही अजीबो गरीब चिप्स बनाई है।
न्यूयॉर्क पोस्ट औऱ डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस चिप्स का टेस्ट महिलाओं के प्राइवेट पार्ट के स्वाद जैसा है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा। लिथुआनिया की चाज़ नाम की कंपनी सोशल मीडिया पर अपने इस एक्सपेरिमेंट के लिए बहुत ट्रोल हो रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने महिलाओं के जननांग के स्वाद वाली इस चिप्स को मिलेनियल्स यानी 80- 90 दशक के लोगों को टार्गेट करते हुए बनाया गया है।
चिप्स के पैकट के दाम उड़ा देंगे होश
इस चिप्स के एक पैकेट के दाम सुन कर आपके होश उड़ जाएंगें। जी हां इस चिप्स के एक पैकेट के दाम 784 रुपए हैं और ये लिमिटेड एडिशन चिप्स होगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर चिप्स के बारे में बताते हुए लिखा है कि रोमांटिक पलों को साझा करने के मामले में मिलेनियल्स अपने आगे की पीढ़ी से भी पीछे हैं। वो जिंदगी में रोमांच भरने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। ऐसे में कंपनी खास उनके लिए ये प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है, जिससे उन्हें भी जिंदगी के बिताए हुए वक्त याद आएं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़
आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को लॉन्च के साथ कंपनी ने खुद को सामाजिक तौर पर जिम्मेदार बताया और इस कदम को बोल्ड कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं अपने पतियों या प्रोमियों को ये प्रोडक्ट गिफ्ट कर रिश्तों में मिठास घोल सकती हैं। एक तरफ जहां इस चिप्स को लेकर कंपनी तारीफों की पुल बांध रही हैं वहीं सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही हैं। लोग कंपनी के इस एक्ट को बेहूदा करार दिया तो किसी ने इसे घिनावना करार दिया।
आपकी इस पोस्ट को लेकर क्या राय है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.