ICC One Day World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। जबकि फाइनल मुकाबले 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के लगभग 10 शहरों में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान 48 मैच खेले जाएंगे।
19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। इसके बाद इस मेगा इवेंट का महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
कुल 10 टीमें लेगी हिस्सा
अहमदाबाद के अलावा इस वनडे वर्ल्ड कप मैच का आयोजन भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, धर्मशाला, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में किया जाएगा। इस बार वन डे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें से 8टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी है।जबकि 2 टीमें क्वालीफायर मुकाबले खेलने के बाद क्वालीफाई करेगी।
सभी टीमें 9 लीग मुकाबले खेलेगी
सभी टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 9 लीग मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करेंगी। वन डे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन कोलकाता और मुंबई के स्टेडियम में किया जाएगा।