DK News

World Cup: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पीएम मोदी को क्यों दिया धन्यवाद, जानिए दोनों ने पीएम के लिए क्या लिखा?

IMG 20240701 204551IMG 20240701 204551

World Cup 2024: भारतीय क्रिक्रेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा कर T20 वर्ल्ड कप जीता है। इंडियन टीम ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। वहीं टीम इंडिया के जीत पर पूरे देश में खुशी की लहर है।  पीएम मोदी ने भी भारतीय टीम से बात की और उन्हें टी20 विश्व कप में उनकी अनुकरणीय सफलता पर बधाई दी थी। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पीएम मोदी को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।


विराट कोहली ने पीएम को दिया धन्यवाद
विराट कोहली ने पीएम मोदी के बधाई के लिए धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी सर, हमेशा आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस टीम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है जो कप को घर ले आई है। इससे पूरे देश को जो खुशी मिली है उससे हम बहुत प्रभावित और अभिभूत हैं।’


रोहित शर्मा ने पीएम का जताया आभार
वहीं रोहित शर्मा ने पीएम मोदी के बधाई संदेश पर कहा कि, ‘बहुत बहुत धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर, आपके प्यार भरे शब्दों के लिए। टीम और मुझे वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत गर्व है और हमें बहुत खुशी है कि इस कप को फिर से वापस घर लाने से लोगों को बहुत खुशी होगी।’

Exit mobile version