DK News

WPL: स्मृति मंधाना होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान, ऑक्शन में बनी थीं सबसे मंहगी खिलाड़ी

20230218 18334020230218 183340


Women’s Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी (RCB) ने शनिवार यानी 18 फरवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।
आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान था डुप्लेसिस ने खास अंदाज में मंदाना का स्वागत किया। बता दें कि, महिला आईपीएल  नीलामी में आरसीबी ने 3.40 करोड रुपए की ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।


आरसीबी ने स्मृति मंधाना को बनाया टीम का कप्तान
दरअसल आरसीबी की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक खास स्पीच के साथ स्मृति मंधाना के आरसीबी महिला टीम के कप्तान का ऐलान किया है। कोहली ने इस मौके पर कहा कि, उन्होंने लगभग 10 साल आरसीबी टीम की कमान संभाली और उन्होंने इस पल का काफी लुफ्त उठाया और यह उनके करियर का सबसे यादगार पल भी रहा है।


वीडियो में आगे विराट कोहली ने कहा कि, अब हम आरसीबी की महिला टीम की कप्तान का एलान करते हैं। मुझे काफी खुशी हो रही है कि आरसीबी की बहुत स्पेशल टीम की कप्तानी भी एक और नंबर अट्ठारह करेंगी और यह नाम स्मृति मंधाना का है।


आईसीसी t20 रैंकिंग में नंबर 3 पर है मंधाना
मंधाना ने कुल 112 मैच खेलते हुए 2651 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 50 अर्धशतक जड़े हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रहा है। इसके साथ ही मंधाना आईसीसी t20 रैंकिंग में नंबर 3 पर विराजमान है।

Exit mobile version